सोलन ब्रेकिंग : नशे की सैकड़ों गोलियों के साथ तीन गिरफ्तार, दो धोबीघाट के एक पाजो का रहने वाला
सोलन। जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने शामती बाइपास व आईटीआई के नजदीक रेलवे ट्रेक से नशे की सैकड़ों गोलियों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
सोलन के एसपी गौरव सिंह के हवाले से मिली जानकारी में पहली घटना के अनुसार दस अक्टूबर को पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम जब शहर सोलन में गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए मौजूद थी। जब उक्त टीम गश्त करते हुए शामती बाईपास पर पहुंची तो गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक धर्मपुर की ओर से आ रही मोटर साईकिल एचपी-14डी-0733 पर सवार दो युवक संदीप कुमार व राहुल प्रतिबन्धित नशीली दवाईयों व मादक पदार्थ को छुपाकर ले जा रहे हैं।
शूलिनी माता से जुडे 6 रहस्य। क्या है गर्भग्रह में रखी 62 मूर्तियों का राज
उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुये शामती बाईपास फोरलेन आंजी में नाकाबन्दी करके धर्मपुर से आने वाले वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। करीब 7.35 बजे उक्त मोटर साईकिल धर्मपुर की तरफ से आई, जिसे चैकिंग हेतू रोका गया ।
चैकिंग के दौरान उक्त मोटर साईकिल पर बैठे सोलन के धोबीघाट निवासी 34 वर्षीय संदीप कुमार व राहुल कुमार को 180 टेबलेट सहित हिरासत में लिया गया। दोनों को ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत पकड़ी गई प्रतिबन्धित दवाईयों सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले किया जायेगा । दोनों आरोपियों के पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।
दूसरी घटना के अनुसार पुलिस चौकी शहर की टीम शहर सोलन में गश्त पर थी। तो आईटीआई गेट के पास रेलवे ट्रैक के समीप एक युवक को शक के आधार पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार तलाशी ली गई ।
उक्त युवक ने अपना नाम साहिल राय व पता गांव सोलन का पाजो गांव बताया। 24 वर्षीय साहिल के कब्जे से 184नशीली गोलियाँ बरामद हुई।
उसे ड्रग एंड कास्मेटिक एक्ट के तहत पकड़ी गई प्रतिबन्धित दवाईयों सहित ड्रग निरीक्षक के हवाले किया जायेगा। उसके पूर्व के अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है।