उत्तराखंड…यूओयू की तीन परिक्षाएं रद्द, अब दस सितंबर को दोबारा होंगी परीक्षा
हल्द्वानी। यूओयू यानी उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर स्तरीय तीन विषयों के पेपर में पाठ्यक्रम से बाहर सवाल पूछे जाने के कारण इन परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। छज्ञत्र इसे लेकर पहले से ही हंगामा कर रहे हैं।
विवि प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि इन तीनों विषयों की परीक्षाएं अब दोबारा से ली जाएंगी। जिन परीक्षाओं को दोबारा करराने का निर्णयलिया गया है उनमें एमए की दो और एमएससी की एक कक्षा के पेपर शामिल हैं। इससे पहले ये परीक्षाएं तीन अगस्त, 30 अगस्त और पांच सितंबर को आयोजित हुई थीं।
यूओयू की ओर से तीन अगस्त को एमए शिक्षाशास्त्र का पेपर एमईडी 506, 30 अगस्त को एमएससी केमेस्ट्री का पेपर एमएससीसीएच 508, और आज यानी पांच सितंबर को एमए समाजशास्त्र का पेपर एमएएसओ 606 संपन्न कराया गया था। इन तीनों पेपरों में प्रश्न पाठ्यक्रम के बाहर से पूछे जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। इस संबंध में छात्रों ने जमकर हंगामा किया था।
यह मामला उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद तीनों प्रश्न पत्रों की जांच की गई तो पूछे गए प्रश्न पाठ्यक्रम के अनुरूप नहीं मिले। ऐसे में इन परीक्षाओं काे निरस्त कर दिया गया।
विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अनुसार सोमेश कुमार के अनुसार तीनों परीक्षाएं पूर्व में निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों पर एक ही दिन और एक ही समय 10 सितंबर को आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से 11 बजे तक निर्धारित किया गया है।