हिमाचल ब्रेकिंग : किन्नौर की भावा घाटी में बर्फीले तूफान की चपेट में आकर तीन श्रमिकों की मौत, दो घायल

किन्नौर। हिमाचल के किन्नौर जिले की भावावैली में बर्फीले तूफान की चपेट में आने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई है। इस हादसे में दो श्रमिक घायल हो गए।
तूफान की चपेट में आए श्रमिक बर्फ की चपेट में आने के बाद काफी दूर तक चले गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन श्रमिकों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद यहां काम कर रही निजी कंपनी अधिकारियों और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया। दो शवों को मौके से निकाल लिया गया जबकि तीन को गंभीर अवस्था में प्राथम स्वाथ्य केंद्र कटगांव पहुंचाया गया। जहां एक और श्रमिक ने दम तोड़ लिया। भावानगर के थाना प्रभारी जगदीश ठाकुर और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे व घायलों को चिकित्सालय पहुंचाने का अभियान चलाया।
पुलिस के अनुसार घटना सोमवार की दोपहर एक बजे की है। इस समय निर्माणाधीन निजी कंपनी के कर्मचारी व श्रमिक दोपहर का भोजन कर रहे थे। अचानक हिमस्खलन से पहले बर्फीला तूफान आ गया और मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे का शिकार हुए सभी श्रमिक झारखंड के रहने वाले हैं। झारखंड के उर्मी गांव के रहने वाले सीमन किंडो और ​कूचा टोले का रहने वाला विरयां उराव ने मौके पर हीदम तोड़ दिया।
जबकि कूचा टोला निवासी रतन लाल कटगांव पीएचसी में अंतिम सांस ली। घायल मजदूर कृष्ण को महात्मा गांधी अस्पताल खनेरी रामपुर रेफर किया गया है। उसके साथ ही घायल हुए चंद्र नाथ झारखंड का पीएचसी कटगांव में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : मसूरी के हाथीपांव के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिरी हरियाणा के पर्यटकों की कार, तीनों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *