लालकुआं…#सफलता : महिलाओं को सम्मोहित करके ठगने वाले तीन युवक दबोचे, तीनों हल्द्वानी के इस इलाके के है रहने वाले

लालकुआं। एक माह पूर्व महिला को सम्मोहित करके उनके आभूषण लेकर फरार हो जाने वाले तीन ठगों को पुलिस ने दबोच लिया है।


12 सितंबर को बिंदुखत्ता के पूर्वी घोड़ानाला निवासी पार्वती देवी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा था कि की वह अपनी बहू के साथ गांधी स्कूल हल्द्वानी से वापस अपने घर टैम्पू से आ रही थी । टैम्पू में दो लड़के पहले से ही बैठे थे। वन विभाग डिपो नं. 4 लालकुआं के पास टैंपो का टायर पंचर हो जाने के कारण वे टैम्पू से उतरकर पैदल लालकुआं आने लगे। टैम्पू में बैठे दोनों लड़के भी उनके पीछे आने लगे । महिला के अनुसार उस वक्त उनकी बहू जेवर पहने हुए थी।

आस्था…#अयोध्या : रामलला के दर्शन करने पहुंचे सीएम धामी, कल पूजा में होंगे शामिल

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : युवक कांग्रेस ने फूंका धामी सरकार का पुतला, ठोस फैसले न लिए तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन- साहू

युवकों पर संदेह होने पर छीना झपटी के डर से उन्होंने अपने गले का मंगलसूत्र डेढ़ तोले का व आधा तोले के टाप्स जिनका बाजारी कीमत लगभग 90,000/- को उतारकर रूमाल में बांध कर हाथ में पकड़ लिए। चलते-चलते जब लालकुआं स्टेशन पार करके के पश्चात जंगलात गेट पर पहुँचे तो प्यास लगने के कारण वे नल के पास रूक गये। तभी उक्त दोंनो लड़को में से एक लड़के ने पार्वती से कहा तुम मेरा पर्स पकड़ लो हम खाना खाकर आते है और कुछ कागज व रूमाल उन्हें पकड़ा दिया। इसी के बीच इनके द्वारा हड़बड़ी मचा कर उनका रूमाल जिसमें सोने के जेवरात थे बदल कर अपना रूमाल उन्हें दे दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : पकड़ा गया यू ट्यूबर सौरव जोशी से फिरौती मांगने वाला 19 वर्षीय युवक

उत्तराखंड…#कोरोना अपडेट : रावण दहन के दिन शांत रहा कोरोना, 8 नए मरीज मिले, 6 ने की घर वापसी


पानी पीकर जब उन्होंने रूमाल खोलकर देखा तो उसमें मेरे सोने जेवर के जगह पत्थर मिले मैनें उन दोंनों लड़को को काफी ढूंढा का प्रयास किया पर वो नहीं मिले ।

खुशखबरी…#ऋषिकेश : एम्स में ‘टेली हेल्थ कंसल्टेशन’किया लॉंच, सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा


इस घटना को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली लालकुआं पुलिस में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरीश पुरी के नेतृत्व में तत्काल टीमों का गठन किया। गठित टीमों ने सर्विलांस की मदद एवं घटनास्थल के आसपास एवं विभिन्न रोडों पर लगे करीब 28 सीसीटीवी कैमरो की रिकार्डिंग चैक की, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में शामिल वार्ड नंबर 33, मलिक का बगीचा, हल्द्वानी निवासी 23 वर्षीय फऱमान, वार्ड नंबर 14 इंद्रानगर, हल्द्वानी निवासी 24 वर्षीय आमिर और इंद्रानगर के ही 23 वर्षीय नौशाद को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूटा गया माल एक सोने का पैंडिल व पार्वती देवी के आईडी कार्ड बरामद किया गया।
पुलिस की टीम में एसएसआई हरीश पुरी, एसआई तारा सिंह राणा व कांस्टेबल रमेश नाथ व किशन नाथ शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की सड़कों पर यमराज : सड़क हादसा, पलटा वाहन, 4 की मौत, 5 घायल

ये युवा हैं कुछ अलग, हिंदुओं की लड़ाई लेकिन जरा हट के । SJ TV। Satymev Jayte

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *