आंगन में धूप सेक रही बुजुर्ग महिला पर बाघ ने किया हमला
नैनिताल । पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर बाग का आतंक लगातार बढ़ने लगा है जगह-जगह से बाग के लोगों पर हमला करने और जान लेने की खबर आ रही है। इसी बीच भीमताल के धारी ब्लॉक से एक बुजुर्ग महिला पर आंगन में ही बाघ द्वारा हमला करने की खबर सामने आई है।
जानकारी के अनुसार भीमताल धारी ब्लॉक के ग्राम सभा दुदुली में आज सुबह आंगन में धूप सेक रही 89 वर्षीय श्रीमती तितुली देवी (आम)को बाघ में हमला कर घायल कर दिया है । जिसके वाद स्थानीया लोगों ने 108 बुलाकर घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल भेजा।
साथ ही गांव वालों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी ग्रामीणों का कहना है कि सूचना देने के बाद भी वन विभाग का कोई भी अधिकारी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा जिसके बाद ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश नजर आया।
प्रधान प्रतिनिधि धर्मपाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव दत्त पांडे,क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता रमेश चंद्र टम्टा, हरीश शर्मा, योगेश कोटलिया, गिरीश शर्मा एव स्थानीय लोगों का कहना है कि बाघ वहां पर फिर दोबारा आया जिसे देखकर लोगों में भय का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से इलाके में पिंजरा लगाकर बैग को पकड़ने की मांग की है।