सितारगंज…कैबिनेट मंत्री बहुगुणा के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा

नारायण सिंह रावत
सितारगंज।
आजादी का अमृत महोत्सव के हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रतिदिन जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को भी कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के नेतृत्व में स्कूली बच्चो के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं व महिलाओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। मंडी से रैली को बहुगुणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगर के सभी स्कूलों के बच्चों ने सुंदर झाकियां सजाईं।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई


यात्रा मंडी से शुरू होकर शहर के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण करती हुई निकली। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में लाखों लोगों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी।

हम सबका फर्ज है कि हम उनकी कुर्बानी को जाया न जाने दें। भाजपा कार्यकर्ती डा. मीरा रावत ने व सुनीता राणा जोशी ने सभी से अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की। कहा कि 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा लगाकर देश के लिए शहीद हुए लोगों को याद करें।


रैली में महिलाओं व युवतियों ने हाथ में तिरंगा लेकर भाग लिया। महिलाओं ने सभी से 13 से 15 अगस्त तक घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान भी किया। नगर व ग्रमीण क्षेत्र में भी अभियान को लेकर कार्यक्रम कराए जा रहे हैं।

इस दौरान रैली नगर मण्डल अध्य्क्ष विजय सलूजा, पूर्व दर्जा मंत्री खतीब अहमद, कमल जिंदलएमंडी चेयरमैन अमरजीत कटवाल, बिसन दत्त जोशी, राकेश त्यागी, मुकेश सनवाल, सुखदेव सिंह, गुरजीत सिंह, दीपक गुप्ता, पंकज गहतोड़ी, ललित जोशी, मोहित बिष्ठ, अजय कठायत, गोविंद सामन्त, चन्दन श्रीवास्तव, रवि रस्तोगी, शिव पाल सिंह चौहान, दीपेंद्र सिंघल, बाल आयोग की सदस्य सुमन राय, जया जोशी, शैलजा रावत, परमजीत कौर, रीता सक्सेना व बीना साहू आदि शामिल थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *