हल्द्वानी से बड़ी खबर….. प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने सपेरे की मदद से रची जहरीली साजिश

कुमाऊं हल्द्वानी-उत्तराखंड के कुमाऊं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती ने अपने प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए सपेरे के साथ मिलकर जहरीली साजिश रची है युवती ने अपने प्रेमी को मारने के लिए सपेरे की मदद ली है और कोबरा सांप से अपने प्रेमी को कटवा कर उसकी हत्या करवा दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुलाई 15 को तीन पानी गोला पास रोड पर एक कार के अंदर एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में डेड बॉडी मिलने के बाद पुलिस द्वारा बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों द्वारा मृतक के दोनों पैरों के पिछले हिस्से में सांप द्वारा काटने की पुष्टि की गई जिसके बाद मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस के साथ मीटिंग कर घटना के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए गहनता से जांच करने के निर्देश दिए।

जिसके बाद जांच कर रही पुलिस टीमों द्वारा मृतक की कॉल डिटेल निकालकर मृतक के रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ की गई इस पूछताछ में मालूम हुआ कि मृतक का किसी महिला के साथ संबंध था और उस महिला एवं उसके साथ ही अंकित को काफी समय से ब्लैकमेल कर रहे थे इसी पर जांच को केंद्रित करते हुए पुलिस टीमों द्वारा जांच आगे बढ़ाई गई और गहनता से घटना की जांच की गई इसके बाद संदिग्ध लोगों की कॉल डिटेल का अवलोकन करने पर संदिग्धों की तलाश जारी रखी गई ।

इसी बीच एक संदिग्ध नंबर जो कि रमेश नाथ के नाम से था इसके संबंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति हल्द्वानी में किराए पर रहता था जो कि सपेरा है और सांप पकड़ने का कार्य करता था शक होने पर 18 जुलाई को उस व्यक्ति को हल्द्वानी से पकड़ा गया और सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा हत्या की साजिश का खुलासा किया गया जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि  लगभग लगभग सात आठ महापुर हल्द्वानी के एक व्यक्ति द्वारा उसे एक व्यक्ति जिसका नाम माही था उसे मिलवाया गया और उसे कहा गया कि उस पर कालसर्प योग है तो पूजा हेतु एक नाग आपको पकड़कर लाना है। इसके कुछ समय बाद मेरा माही के घर आना जाना हो गया था।

माही के घर पर ही अक्सर अंकित चौहान, दीप काण्डपाल एँव उसकी नौकरानी तथा नौकरानी का पति रामऔतार आते रहते थे। लगभग 20-25 दिन पहले हम सभी लोग माही के घर में थे तो माही एँव दीप काण्डपाल ने मुझसे कहा कि अंकित चौहान ने माही का जीना हराम कर दिया है वह कभी भी माही के घर पर आ जाता है और शराब पीकर इसके साथ काफी मारपीट करता है और दीप ने कहा कि माही अब मुझसे प्यार करती है लेकिन यह अंकित चौहान पीछा नही छोड़ रहा है, अब इसको निपटाना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : उत्तराखंड से नाबालिगा को ले भागा युवक हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार, पीड़िता भी बरामद

फिर इन्होनें मुझसे कहा कि अगर हम इसे ऐसे मारते हैं तो पुलिस हम पर शक करेगी इसलिए तुम एक जहरीला साँप पकड़कर ले आना हम अंकित चौहान को किसी बहाने से माही  के घर बुलाकर उसे नींद की गोलियाँ देकर बेहोश कर देंगे और तुम साँप से उसे कटवा देना जिससे उसकी मृत्यु सामान्य सर्पदंश की घटना लगे इस काम के हम तुम्हें दस हजार रूपये भी देंगें और माही तथा दीप काण्डपाल ने माही की नौकरानी तथा उसके पति रामऔतार को भी दस-दस हजार रूपये देने की बात कही थी। मैं इन सबकी बात सुनकर हत्या की साजिश में शामिल हो गया और फिर मैंने 15-20 दिन पहले जंगल से एक जहरीला नाग पकड़ कर अपने पास रख लिया और यह बात माही एंव उसके साथियों को बता दी तो उन्होंने कहा तुम साँप अपने पास रखे रहो जैसे ही हमें मौका मिलेगा हम अंकित को घर बुला लेंगे। फिर दिनाँक 08.07.2023 को माही ने मुझे अपने घर पर साँप लेकर बुलाया और कहा कि आज अंकित का जन्मदिन है वह यहाँ आयेगा तुम घर में ही छुप जाओ मौका देखकर मैं तुम्हें बुला लूँगी।

उस दिन अंकित चौहान घर पर आया और रामऔतार तथा उसकी बीवी भी माही के घर पर आ गये फिर ये सब लोग खाना पीना खाकर शराब पीकर रात भर नाचते रहे जब काफी देर तक अंकित चौहान सोया नही तो माही ने मुझसे कहा कि आज मौका नही है मैं किसी और दिन का प्लान करती हूँ। दिनाँक 14.07.2023 को दिन में माही ने मुझे फिर से साँप लेकर अपने घर पर बुला लिया और माही के घर पर माही के साथ दीप काण्डपाल, रामऔतार एंव उसकी पत्नी भी मौजूद थी । फिर माही ने सबको  समझाया कि तुम सब लोग अन्दर मन्दिर वाले कमरे में छुप जाओ जब अंकित चौहान घर पर आयेगा तो मैं उसे आज नींद की गोलियाँ बहाने से पिला दूँगी फिर तुम्हें बुला दूँगी।

रात लगभग 08.00 बजे माही ने दीप कान्डपाल, रामऔतार और उसकी बीवी को बुला और फिर कुछ देर बाद मुझे भी आवाज देकर बुलाया मैं अपने साथ एक टोकरी में नाग लेकर जब माही के कमरे में पहुँचा तो मैंने देखा कि इन चारों ने कम्बल डालकर अंकित को बेड पर पेट के बल लिटा रखा था और सब लोग अंकित को दबाये हुए थे फिर इन्होंने मुझसे कहा कि इसके पैरों में साँप से डसवा दो फिर इनके कहने पर मैंने योजना के अनुसार अंकित के पैर पर साँप से डसवाया जब कुछ देर तक भी अंकित के शरीर में हरकत होती रही तो इन्होंने कहा कि शायद जहर का असर नही हुआ है फिर मैंने दोबारा अंकित के पैर में साँप से डसवाया और ये लोग अंकित के मरने तक उसको दबाये रहे। फिर कुछ देर बाद जब अंकित मर गया तो उसके शव को उसकी कार में रखकर पहले उसे भुजियाघाट से नीचे खाई में फैंकने के लिए लेकर गये थे लेकिन सम्भव ना होने पर उसके शव को उसकी कार में ही गौला बाईपास रोड पर तीनपानी के पास छोड़कर भाग गये थे।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा रामदेव की नई मुश्किल : पेनल्टी क्यों न लगाएं, अब जीएसटी ने भेजा 27 करोड़ का नोटिस

माही ने पहले से ही दिल्ली से टैक्सी कार मँगा रखी थी जिससे हम सभी लोग हल्द्वानी से भाग गये। भागते समय रास्ते में जंगल में मेरे द्वारा साँप को छोड़ दिया गया था।  माही ने रास्ते में मुझे हत्या में सहयोग करने के लिए शर्तानुसार दस हजार रूपये दिये थे फिर मैं अपने गाँव जाकर हल्द्वानी आया ही था कि आपने मुझे पकड़ लिया।  मामले में शामिल
माही उर्फ डौली आर्या पुत्री  इन्द्रलाल निवासी शान्तिविहार कालौनी गौरापड़ाव हल्द्वानी नैनीताल। दीप काण्डपाल निवासी हल्दूचौड़ थाना लालकुँआ जनपद नैनीताल रामऔतार पुत्र लालाराम निवासी गाँव हैदरगंज पीलीभीत उ0प्र0, ऊषा देवी पत्नी रामऔतार निवासी उपरोक्त फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : पहले दी नौकरी, फिर तलाक होने का आवश्वासन देकर बना लिए शारीरिक संबंध, गर्भवती होने पर धमकाने लगा, केस दर्ज

इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा खुलासा करने वाली टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 5000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया गया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *