मानवता के हाथ बढ़ने शुरू : दिवंगत कुंदन राणा के परिवार की मदद के लिए समाजसेवियों ने बढ़ाने शुरू किए मदद के हाथ,पुलिस और पत्रकार भी आगे आए
हल्द्वानी। कोरोना से जिंदगी की जंग हारे मीडियाकर्मी दिवंगत कुंदन राणा के परिवार की मदद के लिए कई सामाजिक लोगों ने मदद के हाथ बढ़ाए हैं। कल जनसेवा एकता कमेटी हल्द्वानी केइसके बाद उत्तराखंड पत्रकार महासंघ के जिला अध्यक्ष अंकुर शर्मा व नगर अध्यक्ष सलीम खान ने भी राणा के परिवार को आथ्रिक मदद भेंट की। उनकी प्रेरणा से एलआईसी कर्मियों के समूह ने भी राणा के शोक संतप्त परिवार को मिलकर उनकी मदद सौंपी। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रमुख शोएब अहमद ने भी राणा के परिवार को मदद जल्दी ही सौंपने की बात कही है। जनसेवा एकता कमेटी के अध्यक्ष अलीम खान ने घोषणा की है कि यदि राणा के बेटियों को आगे की पढ़ाई में कोई दिक्कत आती है तो उनकी पढ़ाई का पूरा खर्च कमेटी उठाने को तैयार है।
मीडिया का सच : …माफ करना ‘कुंदन’ तुम पत्रकार न हुए
दूसरी ओर नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट के सुरेश पाठक ने सीएम तीरथ सिंह रावत और कैबिनेट मिनिस्टर बंसीधर भ्गत को पत्र लिखकर दिवंगत राणा के परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग उठाई है।