सोलन न्यूज : टमाटर, शिमला मिर्च और बीन्स जेब की सीमा में, सेब दे रहा बागवानों को फायदा

सोलन। सोलन की सब्जी मंडी में आज टमाटरों के दामों ने किसानों को काफी निराश किया। यहां 600 से 4600 रुपये प्रति कुंतल की दर से टमाटर की खरीददारी हुई। शिमला मिर्च भी 1500 से 3500 रुपये प्रति कुंतल की दर से बिकी। फ्रेंचबीन के दामों में भी कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। उधर सेब मंडी में सेब को अच्छा दाम मिल रहा है। सोलन के चायल के सेब ने भी सेब मंडी में दस्तक दे दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल न्यूज : कांग्रेस सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्य समारोह होगा बिलासपुर में, 25 हजार लोग करेंगे हिस्सेदारी


सोलन सब्जी मंडी में आज टमाटर न्यूनतम 600 से अधिकतम 4600 रुपये प्रति कुंतल की दर से बिका। जबकि शिमला मिर्च 1500 से 3500 रुपये प्रति कुंतल की दर से बिकी। उधर फ्रेंचबीन न्यूनतम दो हजार रुपये प्रति कुंतल से 2200 रुपये प्रति कुंतल की दर से बिकी। यहां आलू 1800 से 3200 रुपये प्रति कुंतल की दर से बिका। प्याज को यहां 3000 रुपये प्रति कुंतल से 3600 रुपये प्रति कुंतल के दाम मिले। सेब को सोलन की सेब मंडी में 2500 से 12500रुपये प्रति कुंतल के भाव मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *