सोलन मंडी: टमाटर, श्मिला मिर्च और बीन्स ने तोड़े किसानों के सपने, सेब बाजार में रौनक

सोलन। यहां की सब्जी मंडी में टमाटर पिछले वर्ष का रिकार्ड इस वर्ष शायद ही तोड़ सके। आज टमाटर को 1051 रुपये प्रति क्रेट का अधिकतम भाव मिला। दरअसल गत वर्ष टमाटर के अच्छे भाव मिलने के कारण किसानों से इस बार टमाटर की खेती का इलाका बढ़ा दिया था। लेकिन सामान्य बारिश के कारण इस बार जुलाई महीने के अंतिम दिन तक न तो मैदानी इलाकों में टमाटर की फसल पर कोई प्रभाव पड़ा और न ही सोलन के लाल सोने की कीमतों में कोई उत्साहवर्धक इजाफा हुआ। आज शिमला मिर्च और फ्रेंचबीन का बाजार भी सामान्य ही रहा।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : निर्माणाधीन होटल से निर्माण सामग्री चुराने वाले दो युवक रंगेहाथों पकड़े, पिकअप सीज

सोलन क सबजी मंडी में टमाटर आज अधिकतम 1051 रुपये प्रति क्रेट की दर से बिका बता दें कि एक क्रेट में 25 किलो टमाटर आता है। इस प्रकार टमाटर थोक बाजार में 42 रुपये प्रतिकिलो की अधिकतम दर से बिका। दूसरी ओर फ्रेंचबीन न्यूनतम 15 से अधिकतम 22 रुपये प्रति किलो की दर से बिकी। शिमला मिर्च न्यूनतम 18 और अधिकतम 30 रुपए प्रतिकिलो की दर से बिकी। उधर सेब मंडी में रौनक बरकरार है। आज बीस किलो की पेटी अधिकतम 23सौ रुपये का भाव मिला।

हरिद्वार में कांवड़ियों पर आसमान से पुष्पवर्षा और जमीन पर सीएम ने धोए पैर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *