सोलन का लाल सोना ढाने लगा गजब : सब्जी मंडी में टमाटर को मिले 950 रुपये प्रति क्रेट के अधिकतम दाम, शिमला मिर्च और फ्रांसबीन के यह रहे रेट

सोलन। सोलन की थोक सब्जी मंडी में टमाटर और इस मौसम की चर्चित सब्जियों शिमला मिर्च और फ्रांसबीन के भाव लगातार ऊंचाई की ओर जा रहे हैं। आज अब तक लगी बोलियों के अनुसार टमाटर 950 रुपये क्रेट और शिमला मिर्च 55 रुपये प्रति किलो की उच्च दर से बिकी। जबकि फ्रांसबीन को 49 रुपये प्रति किलो का भाव मिला।


हालांकि अभी मंडी समिति से आधिकारिक बोलियों के आंकड़े हासिल नहीं हो सके हैं। लेकिन यह तय है कि टमाटर के भाव आज इस सीजन में सबसे ऊंचे रहे।

सोलन सब्जी मंडी में बिकने के लिए पहुंची फ्रांसबीन


हमने आपको कल भी बताया था कि सोलन की सब्जी मंडी में किसानों के लिए इस बार भी टमाटर फायदे का सौदा साबित होने जा रहा है। इस बार फसल तो अच्छी हुई ही है, बाहर की मंडियों से बड़ी तादाद में आढ़ती टमाटर खरीदने के लिए सोलन की सब्जी मंडी पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

ऐसे में स्थानीय आढ़तियों ने किसानों से हाफ कलर मंडी तक पहुंचाने का आग्रह भी किया था। इसका असर यह रहा कि अब देश भर की मंडियों की नजर एक बार फिर सोलन की सब्जी मंडी पर गढ़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : मर्चेंट नेवी में दुबई में भेजने के नाम पर थमा दिया 96 घंटे का बीजा, दुबई पहुंचा युवक तो पता चला ठगी का

सोलन मंडी में टमाटर के दामों ने बनाया रिकार्ड, किसानों की होने वाली है चांदी

हालांकि दिल्ली की सब्जी मंडी में टमाटर के लिए बहुत उत्साहित करने वाली खबर नहीं आ रही है लेकिन गुजरात, बंगलुरू, राजस्थान आदि राज्यों से आढ़तियों के प्रतिनिधि यहां लगातार डेरा जमाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : रोहड़ू के चिड़गांव में कार खाई में गिरी, दो की मौत


आज अभी तक सोलन की सब्ज मंडी में टमाटर की उच्चतम बोली 950 रुपये प्रति क्रेट की दर से लग चुकी है। हम आपको बता दें कि एक क्रेट में 25 किलो टमाटर आते हैं।

इस लिहाज से बेहतर क्वालिटी का टमाटर यहां 38 रुपये प्रति किलो की दर से बिक चुका है। इसी तरह शिमला मिर्च को उच्चतम 55 रुपये प्रतिकिलो और फ्रांस बीन को अधिकतम 49 रुपये प्रतिकिलो की दर से खरीदा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *