देहरादून… काशीपुर निवासी एलएलबी पास युवक ने ट्रेन के एसी कोच से उड़ाया फोन, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

देहरादून। दून आ रही ट्रेन के एसी कोच से हरिद्वार-देहरादून के बीच मोबाइल चोरी करने के आरोप में पुलिस ने एलएलबी पास युवक गिरफ्तार किया है। आरोपी ने मोबाइल चोरी करने के बाद उसे ऑन रखा। पीड़ित ने फोन किया तो मोबाइल वापस देने की एवज में सात हजार रुपये मांगे।

पीड़ित के साथ पुलिस भी थी। उसे रकम लेने के लिए बुलाया और दबोच लिया गया। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जीआरपी थाने के प्रभारी निरीक्षक टीएस राणा ने बताया कि शुक्रवार तड़के करीब ढाई बजे उपसाना एक्सप्रेस दून स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन के एसी कोच में झारखंड निवासी राजीव रंजन निवासी खुडी, मेहरमा, गोडा, झारखंड पत्नी संग सवार थे।

हरिद्वार में उनकी पत्नी ने पर्स के साथ मोबाइल रखा। इस बीच उन्हें नींद आ गई। दून पहुंचकर देखा तो मोबाइल गायब था। उन्होंने कोच में तलाश की। इसके बाद उन्होंने जीआरपी थाने पहुंचकर तहरीर दी। सुबह पीड़ित ने अपनी पत्नी के नंबर पर फोन किया।

कॉल गई तो सामने से बोले व्यक्ति ने कहा कि उसने सात हजार रुपये में मोबाइल खरीदा है। वापस चाहिए तो सात हजार रुपये देने होंगे। पीड़ित ने पुलिस के इशारे में हामी भर दी।

इसके बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी का जाल बिछाया। उसे शुक्रवार दोपहर को रेलवे स्टेशन के पास त्यागी रोड के नजदीक से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह मोबाइल देने और रकम लेने लिए पहुंचा था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: प्रशासन की कार्यवाही से नाखुश छोटे व्यापारी, बिना सूचना के चला दिया बुलडोजर

इस दौरान आरोपी की पहचान लवदीप राणा (25) निवासी कृष्णानगर, काशीपुर के रूप में हुई। लवदीप ने 2020 में दून से एलएलबी की पढाई की है। पुलिस के मुताबिक वह नशे का आदी है। रुपये की जरूरत होने पर उसने ही हरिद्वार से ट्रेन में सवार होकर दंपति का मोबाइल चोरी किया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन: रेहड़ी फड़ी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक तरसेम भारती पहुंचे सोलन, सुनी रेहड़ी फड़ी धारकों की समस्याएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *