नालागढ़ न्यूज : वीकेंड कर्फ्यू से व्यापारियों का त्राहीमाम, बोले- शनि और रविवार को क्या कोरोना घूमने निकलेगा
नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र बद्दी—बरोटीवाला—नालागढ़ में वीकेंड कर्फ्यू को न बदलने को लेकर क्षेत्र के व्यपारियों में खासा रोष देखा जा रहा है। क्षेत्र के व्यापारियों ने कहा है कि एक तरफ प्रदेश सरकार द्वारा ज्यादातर कर्फ्यू में लगाई जाने वाली रोकों को बदल कर खोल दिया है और दूसरी तरफ क्षेत्र के व्यापारियों के ऊपर जबरन वीकेंड कर्फ्यू लगाया गया है। उनका कहना है कि जब सरकार ने सब कुछ खोल दिया है तो वीकेंड कर्फ्यू लगाने का क्या मतलब है।
दुकानदारों ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि क्या वीकेंड कर्फ्यू लगाने के बाद कोरोना भाग जाता है। दुकानदारों का कहना है कि व्यापारी वर्ग पहले ही कर्फ्यू के कारण अपने रोजमर्रा के खर्चे पूरे करने में असमर्थ हैं। उस पर वीकेंड कर्फ्यू उसकी कमर तोड़ कर रख देगा। उन्होंने सरकार व प्रशासन से अपील की है कि इस वीकेंड कर्फ्यू को रद्द करके जैसे आम दिनों में दुकानें सुबह से शाम तक खुलती थी वैसे खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
व्यापारियों का कहना है कि शनिवार और रविवार को ही तो व्यपारियों के पास थोड़ा बहुत काम होता है, लेकिन इन दिनमें में भी सरकार द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया। जिसके चलते उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे ना केवल व्यापारियों को ही बल्कि आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
शनिवार और रविवार को उद्योगों में ज्यादातर कर्मचारियों की छुट्टी होती है और वह छुट्टी के दिन ही बाजारों से आकर अपना सामान खरीदते हैं, लेकिन वीकेंड कर्फ्यू लगाने के चलते लोगों को भी बाजारों से सामान खरीदने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र के व्यापारियों ने सीएम जयराम ठाकुर समेत प्रशासन से वीकेंड कर्फ्यू को रद्द करने की मांग उठाई है।
अब देखना यह होगा कि कब सरकार द्वारा वीकेंड कर्फ्यू को रद्द किया जाता है और कब व्यापारियों को आ रही परेशानियों से निजात मिलती है।