हल्द्वानी… फतहपुर का आतंक : आदमखोर मिला नहीं एक महीने जंगल में भटकने के बाद गुजरात की टीम वापस लौटी

हल्द्वानी। फतेहपुर रेंज के आदमखोर बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के लिए गुजरात से बुलाई गई 30 लोगों की टीम भी आखिर खाली हाथ ही गुजरात के लिए रवाना हो गई। करीब 31 दिन तक जंगल की खाक छानने के बाद टीम ने घर वापसी की। शातिर बाघ के दर्शन के नाम पर सिर्फ कैमरा ट्रैप में ही उसके दर्शन हो सके। अब भी बाघ को ट्रैंकुलाइज करने के लिए वन विभाग के डॉक्टर हाथियों से जंगल की गश्त कर रहे हैं।


फतेहपुर रेंज में पिछले कुछ माह में एक के बाद एक 6 लोगों को बाघ ने अपना शिकार बनाया था। इसके बाद वन विभाग ने घटनास्थलों के आसपास 80 से ज्यादा कैमरा ट्रैप लाए। वन अधिकारियों के सामने समस्या यह है कि इन कैमरा ट्रैप में 4 बाघ दिखाई दिए।

हल्द्वानी…उपलब्धि : वैंडी स्कूल गौलापार के प्रबंधक विकल और प्रधानाचार्य भावना बवाड़ी को मिली डाक्टरेट की मानद उपाधि, बधाईयों का तांता

अब इनमें से आदमखोर कौन सा बाघ है। इसका अंदाजा लगाने की कोशिश की गई, लेकिन विभाग सफल नहीं हुआ। इसके बाद भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून से टीम गई। उस टीम ने कई कैमरा ट्रैप व साक्ष्य के आधार पर बताया कि एक बाघ और एक बाघिन है, जिसने लोगों की जान ली है।

हल्द्वानी…ब्रेकिंग : रिश्ते के जीजा ने होटल में ले जाकर साली से किया रेप, अब दे रहा जान से मारने की धमकी, केस दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता


ऐसे में वन विभाग के सामने यह पहचानने का संकट पैदा हो गया कि चार में से किस बाघ-बाघिन ने लोगों की जान ली। इसके बाद तय किया गया कि इन सभी बाघों को ट्रैंकुलाइज किया जाएगा। इसके बाद इनकी जांच की जाएगी। जो जांच में आदमखोर पाया जाएगा, उसको पिंजरे में डाला जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ब्रेकिंग : अवैध खनन के गोरखधंधे में लिप्‍त खनन निदेशक पैट्रिक निलंबित

कुमाऊं…वाह जी : सितारगंज के सत्यपाल ने राजीव बनकर पुलिस की आंखों में झोंकी धूल, फर्जीबाड़े से हो गया पुलिस में भर्ती, तकरीबन 22 साल बाद अब हुआ केस दर्ज

यह भी पढ़ें 👉  बिलासपुर क्रिकेट संघ द्वारा क्रिकेट अकैडमी के ट्रायल संपन्न, कुल 80 खिलाड़ियों का किया गया चयन

इसके बाद मुख्यालय ने जामनगर गुजरात से 30 लोगों की एक टीम को बुलावा भेजा गया। 5 अप्रैल को टीम ने फतेहपुर रेंज पहुंच अपना काम शुरू कर दिया। अलग-अलग जगह पर पांच मचान बनाए गए।

गढ़वाल… हादसा: विवाह के खरीददारी करके ऋषिकेश से लौट रही कार खाई में गिरी। मां और तीन बच्चों सहित चालक की मौत

इन मचान में टीम अपनी ट्रैंकुलाइज गन लेकर शाम से लेकर सुबह तक बैठी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। अब टीम दो दिन पहले वापस जामनगर लौट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *