नालागढ़ … #दु:खद : तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौत

नालागढ़। प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के नेशनल हाईवे 105 पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक में आग लग गया। दोनों युवकों ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से ही ट्रक चालक मौके से फरार हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का जायजा लेकर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर नालागढ़ के सिविल अस्पताल में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।


मीडिया से बातचीत करते हुए मृतक युवक के पिता ने बताया कि 1 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी और अब उसकी हादसे में मृत्यु हो गई, जिस कारण उन्हें बड़ा सदमा पहुंचा है उन्होंने कहा कि जो दूसरे युवक की मृत्यु हुई है उसकी तो अभी शादी भी नहीं हुई है यह दोनों नालागढ़ की तरफ से अपने घर बाइक पर जा रहे थे तो अचानक दत्तू वालों के पास तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और इनकी मौत हो गई उन्होंने सरकार व प्रशासन से आर्थिक मदद की जहां गुहार लगाई है वही आरोपी चालक के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।


प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ है लेकिन बीते 3 दिन से यहां पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं पहले भरतगढ़ मार्ग पर स्थित नसराली गांव में दो ट्रकों और एक पिक अप एवं एक बाइक की टक्कर हुई थी जिसमें 2 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हुए थे और अभी इस घटना को 1 सप्ताह भी नहीं बीता और दूसरी घटना में दो नौजवान युवक की जान चली गई है कुल मिलाकर 3 दिन में 4 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।

अब प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र हादसों का शहर बनता जा रहा है जिसमें 4 घरों के चिराग बुझ चुके हैं। अब देखना यही होगा कि इन सरकार को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ पुलिस ने झिड़ीवाला में एक युवक से पकड़ी 1320 नशीली गोलियां, युवक को किया गिरफ्तार मामला दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *