केदारनाथ आपदा के दिवंगतों को भोलेनाथ के दरबार में दी श्रद्धांजलि
केदारनाथ। केदारनाथ धाम में वर्ष 2013 में दिवंगत हुए तीर्थयात्रियों की स्मृति में श्री केदारनाथ मंदिर परिसर में देवस्थानम बोर्ड तथा तीर्थ पुरोहितों, पुलिस प्रशासन ने श्रद्धांजलि व्यक्त की। उपस्थित लोगों द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। उल्लेखनीय है कि 16 एवं 17 जून 2013 को श्री केदारनाथ धाम में आयी बाढ़ एवं अतिवृष्टि से व्यापक जन हानि हुई हजारों तीर्थ यात्री, स्थानीय लोग, कारोबारी एवं मवेशी असमय काल- कवलित हो गये।
देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि केदारनाथ धाम में दिवंगतों की आत्मशांति हेतु प्रार्थना की गयी, दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। भगवान केदारनाथ से प्रार्थना की गयी कि ऐसी त्रासदी दुबारा न आये। सभी लोग सुखी रहें।
श्रृद्धांजलि सभा में केदारनाथ धाम के मुख्य पुजारी बागेश लिंग, केदार सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला,किशन बगवाड़ी, राजकुमार तिवारी, अंकुर शुक्ला, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान,डा. अवनीश कुमार,दिलवर नेगी सहित पुलिस चौकी केदारनाथ प्रभारी मंजुल रावत एवं उनकी टीम शामिल हुई।