हिमाचल ब्रेकिंग : दो अफगानी छात्र शिमला में और हिमाचल का कम से कम एक व्यक्ति अफगानिस्तान में फंसा

शिमला। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के चलते मची उथल पुथल के बीच हिमाचल में दो अफगानी छात्र फंस कर रह गए हैं। जबकि कम से कम एक हिमाचली व्यक्ति के अफगानिस्तान में फंसने की पुष्टि हुई है।


अफगानिस्तान में उपजे ताज़ा हालात को देखते हुए अफगान से अंदर व बाहर रहे रहे लोंगो को वतन की चिंता सताने लगी है। शिमला APG यूनिवर्सिटी में पड़ रहे छात्रों को भी वतन वापिसी की चिंता सता रही है। शिमला APG यूनिवर्सिटी में 4 अफगानी छात्र शिक्षा हासिल कर रहे हैं। फिलवक्त इनमें से दो छात्र शिमला में ही है। अफगानिस्तान के छात्र आबिद उल्लाह का कहना है को वह अपने घर में सबसे बड़े हैं, परिवार की जिम्मेदारी उनपर है। मां बाप से फ़ोन पर बातचीत हो रही है लेकिन फ्लाइट बन्द हो चुकी है। ऐसे में घर वापिसी कैसे हो ये डर सता रहा है।

कभी खुशी— कभी गम : अंतिम मुकाम पर ठिठक कर रह गई है रोडवेज की प्रस्तावित हल्द्वानी —शिमला बस सेवा, एक बस का इंतजाम नहीं हो पा रहा


वहीं अरीब अहमद का कहना है कि अफगानिस्तान में बड़े वित्तिय संसाधन है जिनपर सबकी नजरें है। उनका परिवार अफगानिस्तान में है। उनका वीजा भी एक माह का रहा है। ऐसे में हालात नहीं सुधरे तो वीजा बढाना पड़ेगा।

हिमाचल ब्रेकिंग : ठियोग में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्री की मौत, पति घायल IGMC में भर्ती

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग उत्तराखंड : किसान आंदोलन से हिमाचल, राजस्थान,यूपी, बिहार, दिल्ली, प. बंगाल व पंजाब राज्यों की ट्रेनें प्रभावित


यही नहीं हिमाचल के भी कुछ लोग अफगानिस्तान में फंसे हो सकते है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि अफगानिस्तान में बदले हालातों के बीच हिमाचल के फंसे लोगों को वापस लाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उन्हें अभी तक एक हिमाचली युवक के अफगानिस्तान मे फंसे होने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिसके संबंध में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। उन्हें घर पहुचाने के प्रयास किए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  नालागढ़ पुलिस ने झिड़ीवाला में एक युवक से पकड़ी 1320 नशीली गोलियां, युवक को किया गिरफ्तार मामला दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *