देहरादून…हादसा : कालसी के टिक्करधार के पास हिमाचल के रोहड़ू जा रही कार खाई में गिरी, हिमाचल पुलिस के एसआई समेत तीन की मौत

देहरादून। चकराता के टिक्कर धार नामक स्थान पर देहरादून के विकासनगर से हिमाचल के रोहड़ू जा रही एक कार के खाई में गिर जाने से हिमाचल पुलिस के एक एसआई व एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। महिला की मौत चिकित्सालय ले जाते समय हुई। देर सायं हुए हादसे में मारे गए लोगों के शव कालसी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एसडीआरएफ ने शवों को बामुश्किल खाई से बाहर निकाला। हादसे में मारे गए लोग हिमाचल के सिरमौर जिले के रहने वाले हैं।


एसडीआरएफ को आल्टो कार के HP 18 C 1518 खाई में गिरने की सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट चकराता से आरक्षी नवीन रावत के नेतृत्व में एक टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। हरिपुर-कोटी मीनस मार्ग पर टिक्करधार के पास हादसा हुआ था। इस हादसे में हिमाचल के ASI और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने SDRF के साथ मिलकर अंधेरे में बमुश्किल शवों को रेस्क्यू कर मोर्चरी में रखवा दिया है।

हादसा शाम लगभग पांच बजे हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से अंधेरे में संयुक्त रेस्क्यू कर खाई में फंसी गंभीर रूप से घायल महिला को आपातकालीन सेवा एंबुलेंस के जरिये को राजकीय अस्पताल कालसी भिजवाया। हादसे में कार सवार हिमाचल पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) कुलदीप कुमार पुत्र भोपालूराम व रमन कुमार पुत्र विष्णु दोनों निवासीगण श्यामपुर गोरखुवाला जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान उनके पास से मिले आईडी कार्ड से हुई है।

हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जिसे अस्पताल प्रशासन ने मृतक घोषित किया। महिला की पहचान हिमाचल निवासी रेशमा देवी के रूप में हुई है। उसके सही पते के बारे में पुलिस जानकारी जुटाई रही है। पुलिस ने पंचनामा भर तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर की मोर्चरी में रखवाए हैं। घटना की सूचना स्वजन को दे दी गई है। बुधवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद तीनों शव स्वजन को सौंप दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  भारती पांडे चुनी गईं कैंपेन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर (सीएसीएल) की पहली युवा राष्ट्रीय प्रतिनिधि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *