कुमाऊं…ये क्या: रास्ते के विवाद में दो सगे भाईयों ने तीसरे को मार डाला

किच्छा। यहां के गांव सैजना में मंगलवार की रात 11:30 बजे रास्ते के विवाद में दो भाईयों ने अपने ही भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी दोनों भाई मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मृतक के बेटे की तहरीर पर इस मामले में छह लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

हल्द्वानी…सूचना विभाग को भारी पड़ गया सीएम के कैंची धाम कार्यक्रम की फोटो अपनी वेबसाइट पर लगाना, चुनाव आयोग ने कहा— प्रत्याशी धामी के व्यक्तिगत कार्यक्रम का प्रचार सरकारी वेबसाइट पर क्यों

मूल रूप से गांव दमखोदा बहेड़ी जिला बरेली के रहने वाले नवी हसन (45) पुत्र छोटे हाल निवासी ग्राम सैजना ईंट भट्टे पर मेहनत मजदूरी करने का कार्य करता था। उसका घर गली में अंदर है, जबकि उसका एक बड़ा भाई जमाल हसन व छोटा भाई वली हसन का घर गली के कोने पर है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून ब्रेकिंग : ​नामी शिक्षण संस्थान से बीकाम कर रही लेसाथो निवासी छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म

देहरादून…. ब्रेकिंग : कर्नल अजय कोठियाल ने दिया आप से इस्तीफा, भूपेश उपाध्याय ने भी किया पार्टी को बाय—बाय

जमाल हसन की जेसीबी मशीन है। मंगलवार रात जमाल हसन ने अपनी जेसीबी गली में खड़ी कर दी। जिसके कारण नवी हसन के घर जाने का रास्ता बंद हो गया। जब नवी हसन का बेटा फुरकान अपना पिकअप वाहन लेकर आया तो उसने जमाल हसन से रास्ते में जेसीबी खड़ी करने का विरोध किया। कहा अब रास्ते में दोबारा जेसीबी खड़ी मत करना।

हरिद्वार…फालोअप: सिपाही की फर्जी पत्‍नी बनी थी फालोवर की बेटी, सिपाही हुआ सस्‍पेंड

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : चोरों ने उड़ाई आलू, प्याज की बोरी और रेडीमेड कपड़ों के कार्टन, सीसीटीवी ने पकड़ाए दोनों सगे भाई

इस पर दोनों की कहासुनी हो गई। इतनी देर में नवी हसन भी मौके पर आ गया। आरोप है कि जमाल हसन व वली हसन, जमाल की पत्नी रमीशा बानो, पुत्र शाहबुद्दीन व ताजुद्दीन, दामाद तौफीक पुत्र सद्दीक निवासी दलेरगंज पीलीभीत ने नवी हसन व उसके पुत्र पर लकड़ी के डंडों से हमला कर दिया। हमले में एक डंडा नवी हसन के सिर पर लग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन ब्रेकिंग : वायरल वीडियो में दिख रहा नशे में धुत्त पुलिस कर्मी निलंबित, विभागीय जांच शुरू

उत्तराखंड…हे भगवान : सिपाही की बीवी ने फायर ब्रिगेड में भर्ती होने के लिए अपनी जगह दौड़ा दी कोई अन्य युवती, लंबी कूद से पहले ही खुल गया भेद, पति निलंबित, केस दर्ज

उसे सीएचसी लाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन परिजन सुबह के इंतजार में उसे वापस घर ले गए। बुधवार तड़के नवी हसन की तबीयत बिगड़ गई। परिजन दोबारा सीएचसी ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। नवी हसन के पुत्र फुरकान ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर आरोपियों के तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *