हल्द्वानी ब्रेकिंग : मोतिया गांव में मां से बिछड़े मिले दो बाघ के शावकों ने तोड़ा दम
हल्द्वानी। हरिपुर मोतिया गांव के एक खेत में सोमवार सुबह मिले गुलदार के दो शावकों ने आज दम तोड़ दिया। दोनों गुलदार के शव को पोस्टमार्टम कर बिसरा जांच के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों के संदेह है कि शावकों की मौत के बाद मां गुलदार के हमलावर हो सकती है। इसी डर से आज शाम के समय ही ग्रामीण कमरों में बंद हो गए।
विदित रहे कि रामपुर रोड स्थित हरिपुर मोतिया गांव के निवासी मनोहर चन्द्र बड़शिलिया को गुलदार के दो शावक खेत में मिले थे। इस बीच शावकों को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ वहां जुट गयी। मौके पर पहुंचे तराई केंद्रीय वन प्रभाग की टीम ने लोगों को मौके को मौके से हटाते हुए एक टीम को शावकों की सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया था। मंगलवार को दो शावकों ने वन अधिकारियों के सामने दम तोड़ दिया।
वन विभाग ने शावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर कैमरा ट्रैप लगा दिए थे ताकि रात भर उनकी मॉनिटरिंग की जा सके। साथ ही वन विभाग की एक टीम को मौके पर तैनात किया गया था।
वन विभाग की मॉनिटरिंग के बीच शावकों ने मां के इंतजार में कब दम तोड़ा इसकी खबर वन विभाग को नहीं लगी। सुबह वन विभाग में तैनात पशु चिकित्सक ने दोनों शावकों का पोस्टमार्टम कर बिसरा जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेज दिया है। वन अधिकारियों का कहना है कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।