हल्द्वानी…सफलता : प्रतिबंधित इंजेेक्शनों के साथ दो युवक गिरफ्तार, बेचने वाले का भी पता चला
हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने BUPINE व AVIL Injection के 100 इंजेक्शनों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एसआई मनोज यादव, कांस्टेबल मुन्ना सिंह व दिलशद अहमद के साथ कल रात लगभग नौ बजे गश्त पर थे। इसी दौरान गौलापुल से स्लाटर हाउस होते हुये इन्द्रानगर रेलवे क्रासिंग पर पहुंचे तो देखा कि सामने से 2 व्यक्ति अपने हाथों मे थैला पकड़े आ रहे हैं। पुलिस टीम को देखकर दोनों लोग उल्टे कदम लौटने लगे तो शक होने पर पुलिस कर्मियों ने मोटरसाइकिलों से उनका पीछा किया और रजा गेट के पास गौजाजाली को जाने वाले मार्ग पर उन्हें घेर कर रोक लिया। पुलिस की पकड़ में आते ही दोनों व्यक्तियों ने हाथ में पकड़े थैले फेंकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।
उनके थैलों की तलाशी लेेने पर उनमें 25—25 BUPINE इन्जेक्शन इंजेक्शन व AVIL Injection (Pheniramine Maleate Injection IP 10 ml) पाए गए। इस प्रकार दोनो थैलो मे 50 अदद BUPINE व 50 अदद AVIL Injection बरामद हुए। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम काजिम व यूनुस बताए। 26 वर्षीय काजिम लाइन नंबर 18, वार्ड न0 24 का रहने वाला है जबकि 35 वर्षीय यूनूस नई बस्ती वार्ड नंबर 26 का रहने वाला है। बरामद दोनों इंजेक्शन प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं।
पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह इन्जेक्शन वे इंद्रानगर निवासी एक युवक से सस्ते दामों में लेकर आते है तथा कुछ इन्जेक्शन बेच देते हैं, जबकि कुछ इन्जेक्शन खुद भी लगाते है। पुलिसने मुकदमा दर्ज करके उन्हें कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।