हल्द्वानी…बाप रे: पौने दो किलो चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार, रानीखेत,सल्ट भतरौंचखान से लाकर खपाई जानी थी हल्द्वानी में

हल्द्वानी। वनभूलपुरा पुलिस ने दो व्यक्तियों ने लगभग पौने दो किलो चरस पकड़ने में सफलता हासिल की है। दोनों को पुलिस ने आजसुबह अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।


मिली जानकारी के अनुसार कल दर रात वनभूलपुरा पुलिस थाने के एसआई सादिक हुसैन, कांस्टेबल भूपेंद्र सिं​ह, अशोक रावत व कुंदन सिंह कठायत के साथ गश्त पर थे। पुलिस टीम को स्लाटर हाउस के नजदीक दो व्यक्ति हाथों में थैला पकड़ कर अपनी ओर आते दिखाई पड़े।

हल्द्वानी…दहेज का दानव: पति ने बीवी को दिया जहर, फिर उसकी छोटी बहन को लेकर हुआ फरार, सास — ससुर व पति पर केस

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : लारेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी यूट्यूबर सौरव जोशी से दो करोड़ की फिरौती!, रकम न देने और पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी


पुलिस को देख दोनों तेज कदमों से वापस जाने लगे। संदेह होने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें दौड़कर दबोच लिया।सक्ष्ती से पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम राजेश प्रसाद तो दूसरे ने विजय विश्वास बताया।

सितारगंज…आफत की बारिश : VIDEO/ पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश से कैलाश नदी उफान पर, पहाड़ी उकरौली के आधा दर्जन घरों में घुसा पानी, प्रशासन ने परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेजा

राजेश प्रसाद मुक्तेश्वर क्षेत्र के धानाचूली रौल जंगल गांव का रहने वाला है जबकि विश्वास रामनगर के शिवलाल चुंगी का रहने वाला है। दोनों की उम्र लगभग 24 वर्ष है। उनके हाथों में पकड़े गए थैलों को उनसे छीन कर पुलिसकर्मियों ने जांचा तो उनमें चरस के गोले बरामद हुए।

यह भी पढ़ें 👉  लेट नाइट उत्तराखंड : डोईवाला के पास सीएनजी ट्रक सड़क पर पलटा, गैस रिसाव पर दमकल टीमों ने संभाला मोर्चा

राजेश प्रसाद उपरोक्त के कब्जे से बरामदा माल का वजन 720 ग्राम तथा विजय विश्वास के कब्जे से 1.105 किग्रा चरस बरामद हुई।


पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अल्मोड़ा के सल्ट, भतरौंचखान व रानीखेत से थोड़ी थोड़ी चरस एकत्रित करके यहां इसे बेचने के उद्देश्य से पहुंचे थे। बरामद चरस की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है। रात्रि लगभग 12 बजे दोनों को पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद गिरफ्तार कर लिया। आज सुबह उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *