रानीपोखरी… कालाधंधा : देसी शराब के सौ से अधिक पव्वों के साथ लिस्ट्राबाद के दो युवक गिरफ्तार

रानीपोखरी(देहरादून)। रानीपोखरी पुलिस ने देसी शराब की तस्करी में लगे लिस्ट्राबाद निवासी दो युवकों को अलग—अलग गिरफ्तार किया है। दोनों के हवाले से 104 पव्वे देसी शराब बरामद की गई है।


पहले घटना शराब ठेके के सामने शांति नगर तिराहे की है। यहां से एक युवक को देसी शराब के 52 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर साढ़े 12 बजे रानीपोखरी चौक पर तैनात कांस्टेबल सा​हब सिंह और धीरेंद्र यादव को सूचना मिली शांति नगर क्षेत्र से अवैध शराब की खेप ले जाई जा रही है। इस सूचना पर पुलिसकर्मी तुरंत शांति नगर तिराहे पर पहुंच गए। वहां एक युवक हाथ में कट्टा लिए खड़ा था।

हल्द्वानी…मौसम : तड़के से चल रही बूंदा बांदी ने लोगों को किया घरों में नजरबंद, पशु पक्षी भी दुबके, देखिए आपके शहर में क्या है इस वक्त तापमान

यह भी पढ़ें 👉  शादी से दो दिन पहले लापता हुई युवती, बैग और चाबी लगी स्कूटी बरामद, तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें

अचानक पुलिस को सामने देख युवक सकपका गया। वह शांतिनगर की तरफ तेज कदमों से जाने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके हाथ् में पकड़े कट्टे से 52 पव्वे जाफरान बरामद हुई। पकड़े गए युवक का नाम लिस्ट्राबाद निवासी बंटी पंत बताया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिय है। बरामद शराब को जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल ब्रेकिंग : हमीरपुर के नादौन कालेज के असिस्टेंट प्रोफसर पर छात्रा ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप

उत्तराखंड…टीएसआर 1 की चाल : बीच समर में हाथ खड़े कर गए त्रिवेंद्र सिंह रावत या कुछ और है मामला


दूसरी ओर गश्त पर निकले पुलिस के कांस्टेबल अखिलेश और मंजीत सिंहको खबर मिली कि दोनाली चौराहे के पास एक युवक देसी शराब लेकर बेचने के लिए ले जा रहा है। पुलिस की टीम तुरंत बाइक पर दोनाली चौराहे के पास पहुंची तो वहां हाथ में एक कट्टा लिए एक युवक दिखा।

रूद्रपुर… ब्लैकमनी: पुलिस ने ली कार की तलाशी तो खुली ह गईं आखें, आठ लाख से ज्यादा राशि की भारतीय और विदेश करेंसी बरामद, किच्छा का युवक गिरफ्तार

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : पकड़ा गया दुकान से हजारों की नकदी व सामान चुराने वाला

युवक पुलिस के देखकर तेजी से लिस्ट्राबाद की ओर जाने लगा। इस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके कट्टे से 52 पव्वे देसी जाफरान शराब बरामद हुई। पुलिस ने उससे बरामद शराब को जब्त करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम जय किशन पुत्र ज्ञान सिंह बताया गया है। युवक लिस्ट्राबाद का ही रहने वाला है।

जी मतदाता जी … गांव के लोग बोले— जनता की जान ज्यादा कीमती, चुनाव तो टाले भी जा सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *