हमीरपुर ब्रेकिंग: ब्यास नदी में गणपति विसर्जन के बाद नहाने उतरे दो युवक डूबे, एक की मौत और दूसरे की तलाश जारी

हमीरपुर। पुलिस थाना नादौन के तहत मंगलवार को गणपति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है। दरअसल गणपति विसर्जन के समय ब्यास नदी में दो युवक डूब गए. जिनमें से एक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चला हुआ है। ग्राम पंचायत चोडू के पास पताजी में दो लोग ब्यास नदी में गणपति विसर्जन के बाद नहाने के लिए नदी में उतरे थे।

गमगीन हुआ खुशी का पर्व
ये हादसा मंगलवार सुबह हमीरपुर के नाल्टी के लोग भगवान गणपति का विसर्जन करने के लिए लगभग 40 किलोमीटर दूर पंचायत चोडू के पताजी में आए थे। धूमधाम से लोग अनंत चतुर्थी के पर्व को मनाते हुए गणपति जी का विसर्जन कर रहे थे, लेकिन दो युवकों के डूबने से खुशी का सारा माहौल गमगीन हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  लाहौल की पहाड़ियों में बर्फबारी से गिरा पारा, पुलिस ने इस जगह से हटाई अस्थाई चौकी

डूबते युवक को बचाने के चक्कर में खुद भी डूब गया
नादौन पुलिस थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया कि गणपति विसर्जन के बाद कुछ लोग ब्यास नदी में स्नान करने लग पड़े। उनमें से नाल्टी निवासी एक लड़का नदी में नहाते हुए अचानक डूब गया। उस लड़के को जब चोडू निवासी सोनी कुमार (उम्र 36 वर्ष) ने निकालने की कोशिश की तो गणेश जी की मूर्ति के साथ लगी लोहे की तार से वह भी फंस गया और डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे नदी से बाहर तो निकाल लिया, लेकिन नादौन अस्पताल में पहुंचने के बाद उसने दम तोड़ दिया. सोनी कुमार अपने पीछे अपनी पत्नी दो बेटियां और मां-बाप को छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें 👉  कब से शुरू होगा पितृपक्ष, जानें कब कौन सा श्राद्ध, और श्राद्ध करने का सही समय

ज्यादा देर पानी में रहने से बिगड़ी हालत
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सोनी कुमार की काफी देर पानी में रहने के कारण हालत भी नाजुक हो गई थी. स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को इसके बारे में सूचित किया। पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर सोनी कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल नादौन ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में सोनी कुमार की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज : यूरोकिड्स प्लेस्कूल (कोटलानाला) में हुआ "गुड् टच- बैड टच" की वर्कशाप का आयोजन

पंचायत चोडू की प्रधान इंदु बाला ने कहा, “ब्यास नदी में दो लड़के डूब गए हैं। जिसमें से नाल्टी निवासी लड़के को स्थानीय पुलिस तलाश कर रही है. जबकि सोनी कुमार जो नदी में डूबे लड़के को निकालने की कोशिश कर रहे थे, उसने भी दम तोड़ दिया है. लापता युवक की पहचान विनय कुमार (उम्र 33 वर्ष) के तौर पर हुई है.” नादौन पुलिस थाना प्रभारी बाबूराम ने बताया कि सर्च अभियान जारी है. लापता युवक को ढूंढा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *