हल्द्वानी… वचनपत्र : यूकेडी प्रत्याशी रवि बाल्मीकि ने जारी किया वचनपत्र, पढ़ें क्या है खास
हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा सीट से यूकेडी के प्रत्याशी रवि बाल्मीकि ने पार्टी के घोषणा पत्र से इतर अपना वचन पत्र भी जारी किया है। जिसमें वे बता रहे हें कि वे यदि विधायक बन जाते हैं तो वे कौन — कौन से कामों को पहले करेंगे।
देखिए उनका वचन पत्र
मैं रवि बाल्मीकि पुत्र श्री मगन सिंह प्रत्याशी 59 विधानसभा हल्द्वानी उत्तराखंड क्रांति दल आप सभी हल्द्वानी विधानसभा के मतदाताओं को निम्न वचन देता हूँ – कि मेरे विधायक बनने के पश्चात मैं विधायक को मिलने वाली सैलेरी का 70 प्रतिशत भाग जनहित में आम जनता के विकास के लिए खर्च करूँगा। 2. कि विधायक बनने के बाद जो भी विधायक निधि मुझे प्राप्त होगी उससे हल्द्वानी विधानसभा में एक बड़ी लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर बनाऊंगा जिसमें सरकारी प्रतियोगी में भाग लेने छात्र-छात्राओं को निःशुल्क प्रतियोगी पुस्तकें, किताबें स्टडी के लिए उपलब्ध रहेंगी और कोचिंग सेंटर में सरकारी नौकरी की तैयारी लिए सभी अभ्यर्थियों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाऊंगा। 3. कि मैं आम जनता की बिजली, पानी, सड़क, सीवर और शासन-प्रशासन से संबंधित अन्य जो भी समस्या होगी, मैं स्वयं उपस्थित होकर उस समस्या का त्वरित गति से निदान करवाऊंगा।
उत्तराखंड …चुनाव : यहां की दो सीटों पर लोकजन शक्ति पार्टी चुनावी रेस शुरू होने से पहले ही बाहर
4. कि मैं अपनी हल्द्वानी विधानसभा की समस्त माताओं, बहनों को वचन देता हूँ कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनको कुटीर एवम घरेलू उद्योग के माध्यम से स्वरोजगार के लिए हमेशा प्रत्यनशील रहूँगा और अपनी विधायक निधि का आधा धन माता , बहनों की आर्थिक उन्नति के लिए खर्च करूँगा। 5. हल्द्वानी की आम जनता को सस्ती दरों में नजूल भूमि का मालिकाना दिलवाऊंगा। 6. कि मैं हल्द्वानी विधानसभा के समस्त मतदाताओं को वचन देता हूँ कि मैं 24 घंटे आम जनता की मदद के लिए उपलब्ध रहूँगा और आम जनता के हर कार्य को अपना कार्य समझकर करवाऊंगा।
हॉट सीट…लालकुआं : हरीश, मोहन की राह इतनी आसान नहीं संध्या व पवन बन सकते हैं बाधा!
7. कि मैं रवि बाल्मीकि उक्रांद प्रत्याशी 59 विधानसभा हल्द्वानी का मोबाइल नंबर 81261 23298 (w) है। और हल्द्वानी की आम जनता कभी भी मेरे इस व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर पर मुझसे संपर्क कर अपनी समस्या बता सकती है और भविष्य में भी चुनाव जीतने के पश्चात मेरा यह व्यक्तिगत नंबर हमेशा आम लोगों के लिए उपलब्ध रहेगा ताकि हल्द्वानी की जनता को अपने जनप्रतिनिधि से बात करने में कोई समस्या न हो।
उत्तराखंड… भावना (त्मक) पांडे : हो गई हरदा से बात, अब भावना करेंगी हरदा का प्रचार, लेकिन संध्या के लिए बोली यह बात…और मोहन बिष्ट के लिए ये आडियो