हे भगवान : मौसा को हो गया साढू की बेटी से प्यार, लड़की की शादी तय हुई तो हत्या कर शव निर्माणाधीन मकान में फेंका
हरदोई। शहर के कोतवाली शहर इलाके में रिश्तों के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है। 45 वर्षीय अधेड़ ने अपने ही साढू की 22 वर्षीय पुत्री की गला दबाकर हत्या कर दी और शव निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी और मृतका का 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका की शादी उसके पिता ने दूसरी जगह तय कर दी थी इस बात से वह नाराज हो गया था। हत्या करने के बाद युवती का मोबाइल फोन पुलिस को भ्रमित करने के लिए उसने चलती बस में फेंक दिया था।फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसकी निशान देही पर मृतका का शव बरामद कर पुलिस पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 22 वर्षीय युवती रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने पिता के साथ कोतवाली शहर क्षेत्र के शुगर मिल कालोनी में अपने मौसा मणिकांत द्विवेदी के घर आई थी।बेटी को छोडऩे के बाद पिता अपने घर चले गए। 21 अगस्त को बेटी के मौसा ने पिता को फोन कर बताया कि उनकी बेटी भाग गई है।ऐसे में युवती के पिता ने अपने साढू के खिलाफ शक के आधार पर बेटी को गायब करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी।
मोदी ने की पोलेंड में भारत की बेइज्जत, भक्त खामोश
गुरुवार को युवती के परिजनों को जानकारी मिली कि शुगर मिल कॉलोनी के एक मकान में उसकी पुत्री मौजूद है इस पर परिजन मौके पर पहुंचकर मकान का ताला तोडऩे का प्रयास किया घर में तोडफ़ोड़ की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी वहाँ पर कोई भी युवती नहीं मिली थी।पुलिस ने आरोपी मणिकांत द्विवेदी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो सारा मामला खुलकर सामने आ गया।
दरअसल मणिकांत द्विवेदी और युवती के बीच 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।इधर उसके पिता ने युवती की शादी तय कर दी थी लिहाजा मणिकांत नाराज था उसने अपने घर से कुछ दूरी पर संचालित अपने आर ओ प्लांट में युवती को बुलाया जहां उसने उससे शादी न करने की बात कही जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
सोलन मेयर का पद दोबारा संभालते ही भावुक हो गईं ऊषा शर्मा
युवती की हत्या करने के बाद मौसा मणिकांत ने उसके शव को पानी ले जाने वाली गाड़ी से ले जाकर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया था।युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी बेटी की हत्या उसके साढू मणिकांत द्विवेदी,उसकी पत्नी सुनीता द्विवेदी,बहनोई अवधेश तिवारी,बहन संजय तिवारी और भांजे अनुभव तिवारी ने की है।पुलिस ने युवती के कत्ल के आरोप में उसके मौसा मणिकांत द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि पिता के आरोपों की जांच में जुटी है।
अब मदन मैड्डी की नाटियों पर झूमने को तैयार अपर शिमला
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि दोनों का प्रेम प्रसंग दो साल से चल रहा था अब उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी गई थी।इसी बात से नाराज होकर उसने गला दबाकर हत्या कर दी और शव को निर्माणाधीन मकान में फेंक दिया था।
पुलिस को भ्रमित करने के लिए युवती का फोन चलती बस में फेंक दिया था।फिलहाल पुलिस ने युवती के शव को बरामद कर लिया है और उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।एसपी ने बताया कि पूरे मामले में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गपशप विद गायक पारस बैंस, नए गीत का खोला राज। पारस बैंस। तेजपाल नेगी