हल्द्वानी…केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने हाथों में लगाई किसके नाम की मेंहदी

हल्द्वानी। प्राचीन शिव मन्दिर कमेटी द्वारा आयोजित भगवान श्री राम की बारात की पूर्व संध्या पर आज राधा कृष्णा मन्दिर बरेली रोड में भगबान राम के विवाह की मेहंदी लगाई गई।


कार्यक्रम में शहनाई व पंजाब बैंड के की धुन में सभी जमकर नाचे। इस दौरान महिलाएँ पंजाबी, कुमाउंनी, गढ़वाली व बंगाली आदि परिधान में शामिल हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने आयोजन समिति की महिलाओं की भेषभूषा संस्कृति कार्यक्रम की जमकर तारीफ की।


कार्यक्रम सयोजक हरिमोहन रोड़ा ने बताया ने बताया कल राधा कृष्णा मन्दिर 2 बजे भव्य राम बारात निकाली जायेगी जिसमे झांकिया व भगवान राम जी रथ पंजाब बैंड मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा ।


संरक्षक रूपेन्द्र नागर, मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू ने बताया राधा कृष्णा मन्दिर को अयोध्या पूरी के रूप में भव्य रुप से सजाया गया है। बरात में गणमान्य जनों के साथ हज़ारों की तादाद में राम भक्त बरात में शामिल होंगे।


मेंहदी रस्म में करीब 500 महिलाओं ने हिस्सा लिया मुख्य रूप से विनीता कपूर, आरती गुप्ता, पूजा रोड़ा, प्रीति आर्या साहू, अमित आशवानी, शिव कपूर, अशोक सिंधी, पूरन सागर , राम रूप गुप्ता, हिमान्शु मिश्रा, मुरली मुलानी, सन्नी कपूर, दीपांशु शर्मा, सुनील गुप्ता व दिनेश अग्रवाल दीपू आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी न्यूज : सारथी फाउंडेशन ने मल्ली बमोरी प्राइमरी स्कूल के बच्चों को बांटी स्टेशनरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *