ब्रेकिंग न्यूज़ : यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा कैंसिल
लखनऊ। सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर यूपी बोर्ड ने भी अपनी 12वीं की परीक्षा कैंसिल कर दी है। अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि यूपी बोर्ड के स्टूडेंट की मार्कशीट कैसे तैयार होगी, कैसी मार्किंग स्कीम बोर्ड अपनाएगा। बता दें कि इसके लिए सरकार ने अभी से कई बिंदु स्पष्ट कर दिए हैं। अब देखना ये है कि बोर्ड इसे कैसे लागू करेगा।
परीक्षा कैंसिल करने के साथ ही फिलहाल ये स्पष्ट कर दिया गया है कि आगे की कक्षाओं में प्रमोशन के लिए छात्रों को कोई पासिंग सर्टिफिकेट नहीं दिया जाएगा बल्कि उनकी बाकायदा मार्कशीट तैयार होगी। 11वीं से 12वीं में प्रमोशन के लिए छात्रों के 11वीं के अंकों और 12वीं के प्री बोर्ड के अंकों को मान्यता दी जाएगी। लेकिन इस स्कीम को लेकर सीबीएसई बोर्ड को सुझाव काफी अलग दिए गए हैं।
इसके साथ ही सरकार ने 12वीं के रिजल्ट के लिए ये व्यवस्था भी दी है कि अगर किसी कारणवश छात्र ने प्री बोर्ड नहीं दिया है तो भी उसे प्रमोट किया जाएगा। इसके लिए बोर्ड दूसरी स्कीम अपनाएगा। ऐसे छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के लिए 11वीं और 10वीं की परीक्षा के अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यूपी बोर्ड में 12वीं के छात्रों का सामान्य प्रमोशन होगा लेकिन वो चाहे तो अगले साल exam दे सकता है। फ़िलहाल उसको प्रमोट कर दिया जाएगा। अगर वो अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो अगले साल फिर से एग्जाम दे सकता है। अगर ऑफलाइन एग्जाम की स्थितियां बनती हैं तभी उन्हें ये एग्जाम देने की अनुमति दी जाएगी।