शिमला न्यूज: आबकारी नीति पर सदन में हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। सदन में विपक्ष ने सरकार को आबकारी नीति पर घेरा। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। सत्तापक्ष के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी की। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में बीजेपी विधायकों ने वाकआउट किया।
इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान सदन में बीजेपी विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि एक्साइज पॉलिसी के तहत शराब की रखी गई रिजर्व प्राइज से कम की बोली लगी है। इसमें घोटाले की बू आ रही है, जैसे कि शराब के ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने की कोशिश की गई है। प्रदेश सरकार ने शराब के यूनिट घटा दिए हैं। ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया गया है। उन्होंने सीएम से पूछा कि क्या इसकी दोबारा बोली लगेगी या इसकी न्यायिक जांच होगी?
जिसके जवाब में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उनकी सरकार पारदर्शिता के साथ काम कर रही है। शराब की नीलामी में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। सीएम सुक्खू ने कहा कि एक साल में ही शराब की नीलामी से 450 करोड़ रुपए की बढ़त हुई है। रिजर्व प्राइज को भी पिछली साल की तुलना में बढ़ाया गया है। ये कम भी हो सकता है और बढ़ भी सकता है। सीएम ने कहा कि हम घोटालों से नहीं व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर बनेंगे।