अल्मोड़ा ……………उपवा ने धूमधाम व हर्षोउल्लास से मनाया हरियाली तीज पर्व
अल्मोड़ा- (UPWWA) की अध्यक्ष, डा0 अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचन्द्र राजगुरू के निर्देशन में उपवा नोडल अल्मोड़ा म0उ0नि0 बरखा कन्याल के नेतृत्व में पुलिस लाईन अल्मोड़ा में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं, बालिकाओं व महिला पुलिस कर्मियों ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती हेमा रावत,चिकित्सक, महिला चिकित्सालय अल्मोड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात महिलाओं व बालिकाओं की डांस,मेहन्दी, कुमाऊंनी व्यंजन व रैंप वॉक प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
सभी प्रतियोगियों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में बढ-चढ़कर उत्साह के साथ प्रतिभाग किया गया। जिसमें डांस प्रतियोगिता में महिला कानि0 विनीता कुटियाल ने प्रथम, श्रीमती दीपा आगरी ने द्वितीय व श्रीमती सीमा मतवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही मेहन्दी प्रतियोगिता में श्रीमती अनीता रावत ने प्रथम, दृष्टि कोरंगा ने द्वितीय व म0कानि0 प्रेमा आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। और कुमाऊंनी व्यंजन प्रतियोगिता में श्रीमती तारा देवी विजेता रही। सभी विजेताओं को निर्णायक मण्डल द्वारा पुरस्कृत किया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा तीज क्वीन का खिताब श्रीमती पूजा जोशी को ताज पहनाकर प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बच्चों व महिलाओं के मनोरंजन हेतु झूले की व्यवस्था भी की गयी थी। झूला झूलकर महिलाएं व बच्चे आनंदित हुए। इस अवसर पर उपस्थित सभी महिलाओं व बालिकाओं को उपहार भेंट किए गए।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में थानाध्यक्ष महिला थाना मीना आर्या, म0उ0नि0 हेमा कार्की, महिला कल्याण केन्द्र में नियुक्त म0आरक्षी प्रेमा आर्या व जमुना दरियाल एवं समस्त उपवा टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।