सेक्स रैकेट… कॉल गर्ल की फोटो भेजकर बताता था रेट, डिमांड पर कराता था उपलब्ध, आरोपी गिरफ्तार
नागौर। होटल में देह व्यापार के लिए कॉल गर्ल उपलब्ध कराने वाले को नागौर की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने अजमेर से गिरफ्तार कर लिया। उसे यहां अदालत में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया। मामले की जांच डीएसटी प्रभारी रोशनलाल कर रहे हैं।
एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर पिछले करीब तीन महीने से इसकी तलाश चल रही थी। मामले का अनुसंधान कर रहे रोशनलाल को आरोपी ओमप्रकाश उर्फ प्रवीण के अजमेर होने की सूचना मिली।
इस पर उसे अरावली अपार्टमेंट से धर-दबोचा। ओमप्रकाश पिछले कई सालों से इसमें लिप्त था। कुछ बरस पहले गंगानगर में ठेकेदारी करने वाले ओमप्रकाश कोलकाता, दिल्ली.मुम्बई से कॉल गर्ल मंगाता। उन्हें होटलों में सप्लाई कर अपना कमीशन कमा रहा था। वो पहले भी इसी मामले में पकड़ा जा चुका है।
चार मई को मूण्डवा सीओ विजय कुमार सांखला को मानव तस्करी यूनिट के हैड कांस्टेबल बंशीलाल ने बुटाटी के पास एक होटल में वेश्यावृत्ति की सूचना दी थी। इस पर पुलिस ने दबिश देकर चार युवतियां व दो युवकों को गिरफ्तार किया। मामले की जांच कर रहे सीआई रोशनलाल को पता चला कि होटल संचालक रूप सिंह को कॉल गर्ल ओमप्रकाश उर्फ प्रवीण सप्लाई करता है। इस पर उसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार मोबाइल के जरिए ओमप्रकाश कॉल गर्ल की फोटो भिजवाकर रेट बताता था। डिमाण्ड होने पर वो इन्हें पहुंचाता था। इस में उसका कमीशन तय था। बताया जाता है कि नागौर की कई होटलों में उसका यह धंधा पनप रहा था।