उत्तराखंड ब्रेकिंग : आज कोरोना से ज्यादा ब्लैक फंगस ने ली लोगों की जान, देखें कोरोना और ब्लैक फंगस की प्रदेश में स्थिति
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 124 केस सामने आए हैं। इस दौरान एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है और 244 लोगों की सकुशल घर वापसी। इस तरह प्रदेश में 1966 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। उधर आज ब्लैक फंगस के 4 नए मरीज एम्स चिकित्सालय पहुंचे। यहां तीन ब्लैक फंगस के रोगियों की मौत भी हुई और तीन ही घर वापस लौटे।
आज अल्मोड़ा और टिहरी में 3—3, बागेश्वर में 6, चमोली व चंपावत में 7—7, देहरादून में 31, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 12, पौड़ी और रूद्रप्रयाग में 5—5, पिथौरागढ़ में 23, उधमसिंह नगर में 4 और उत्तरकाशी में सात नए कोरोना संक्रमित सामने आए। आज दून मेडिकल कालेज, देहरादून में एक मरीज ने दम भी तोड़ा।
उधर पिछले 24 घंटों में ब्लैक फंगस के 4 नए मरीज सामने आए। आज तीन मरीजों की मौत हुई और इतने ही मरीजों ने ब्लैक फंगस महामारी पर विजय प्राप्त की। आज सभी 4 मरीज एम्स ऋषकेश में पहुंचे। यहीं तीन मरीजों की मौत हुई और यहीं से तीन मरीज जिंदगी की जंग जीत कर वापस अपने घरों को लौटे। प्रदेश में ब्लैक फंगस के 499 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 98 की मौत हो चुकी है और 101 वापस अपने घरों को लौट चुके हैं।
आप अब हमारे साथ लगातार बने रह सकते हैं। नीचे दिए गए व्हाट्सअप लिंकों में से किसी को भी क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करें अपने मित्रों को भी यह लिंक शेयर करें। फिर आपको मिलेगी लगातार आपके फोन पर सत्यमेव जयते.काम की खबरें
sj media haouse
sj media house 1
Sj media himachal
Sj media house 20