हल्द्वानी… #नगर निगम : कहिए मेयर साहब! तीन-तीन इंजनों के बावजूद क्यों फिसल रही नगर निगम की गाड़ी, अब नए ऐलान के क्या मायने समझें

हल्द्वानी। पिछले निकाय चुनावों से ठीक पहले भाजपा के तत्कालीन सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नगर निकायों का विस्तार करके ग्रामीण इलाकों को उनसे जोड़ कर कई सीटों पर विजय पताका फहरा तो दी लेकिन लेकिन उसके दुष्परिणाम अब सामने आने लगे हैं।

इन ग्रामीण इलाकों में निकायों के गठन के कई साल बीतने के बावजूद अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं पहुंचाई जा सकी हैं। इसका असर पर कुमाऊं के सबसे महत्वपूर्ण नगर निगम हल्द्वानी पर पड़ा। इसे नगर निगम प्रशासन की काहिली कहें या फिर मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला का कुप्रबंधन कि जो नगर निगम हल्द्वानी गत वर्ष देश के स्वच्छ नगर निगमों में 229 नंबरपर था वह फिसल कर 281 स्थान पर जा पहुंचा है। प्रदेश के टॉप थ्री नगर निगमों से भी हल्द्वानी बाहर हो गया। भाजपा के तीन इंजन भी नगर निगम हल्द्वानी की गाड़ी को स्वच्छता के मामले में सुधार नहीं सके।

उत्तराखंड… #हादसा : देर रात यहां खाई में गिरी टाटा सूमो, 25 वर्षीय युवक की मौत


चुनावों से पहले भारतीय जनता पार्टी व उसके कर्णधारों ने जनता को जो ख्वाब दिखाए थे वे सब अब टूटते दिखाई पड़ रहे हैं। मेयर साहब का मंत्री मोह अब भी कम नहीं हो पा रहा है। नगर निगम हल्द्वानी के वाशिंदों को बेहतर सेवाएं देने के नाम पर वोट हासिल करने वाले नगर निगम के तमाम पार्षदों के पास अब जवाब ही नहीं है कि नगर निगम आगे बढ़ा या पीछे हटा।

ब्रेकिंग… #हादसा : रेलवे ट्रेक पर बैठक कर PUBG खेल रहे थे दसवीं के दो छात्र, ट्रेन आई और…

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी और संडोली के बीच बनेंगे चार रेलवे प्लेटफार्म

नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता के ध्वज वाहक स्वच्छता कर्मियों का आधा साल तो उनकी नौकरियों पर छाए अंधकार को मिटाने के लिए छेड़े गए आंदोलन में ही बीत गया। कभी वेतन नहीं मिलने का रोना तो कभी साथी कर्मचारियों को नौकरियों से निकाले जाने का स्यापा। कभी झाड़ू फावड़ा, रिक्शा न होने की मजबूरी तो कभी को​रोना काल में बचाव सामग्री तक न दिए जाने की राम कहानी। इन सबके के बाद यह स्थिति तो सामने आनी ही थी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल के जंगल में लगी आग को काबू करने के लिए एनडीआरएफ की प्लाटून ने मोर्चा संभाला

अल्मोड़ा… #दुस्साहस : बारात से लौट रहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के वाहन के सामने खड़ी कर दी कार, साथ वालों से धक्का मुक्की के साथ की अभद्रता


अब जब केंद्र के स्वच्छता सर्वेक्षण का परिणाम घोषित हो चुका है। नगर निगम के नीति निर्धारक तय नहीं कर पा रहे हैं कि दोष तो दें तो किसे। इस उहापोह के बीच मेयर जोगेंद्र रौतेला ने चुनावी बेला में ऐसा ऐलान किया है जिसे चुनावी ही कहा जा सकता है। दरअसल नगर निगम हल्द्वानी में शामिल किया गया अधिकांश ग्रामीण इलाका कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में आता है। वहां के विधायक है डा. रौतेला के लिए प्रात: स्मरणीय कैबिनेट मिनिस्टर वंशीधर भगत।

उत्तराखंड… #यह_क्या : यह बाबा खाने को इंसानी मांस और पीने को खून मांगता है, ग्रामीणों में दहशत, राजस्व पुलिस से शिकायत की तो बाबा फरार

अब ऐसा कैसे हो सकता है कि मेयर साहब की किसी चूक की वजह से भगत के वोट बैंक पर सेंधमारी हो। इसलिए डा. रौतेला ने ऐसी घोषणा की है कि जो पूरी न भी हो सके भगत को उसका लाभ मिल जाए। उन्होंने ऐलान किया है कि दिसंबर माह से उन ग्रामीण इलाकों में भी कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां पहुंचेंगी जो नगर निगम से नए जुड़े हैं। सब जानते हैं कि यह वहीं वक्त होगा जब चुनाव आचार संहिता लागू होगी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़: सीट पर बैठे-बैठ ही कुचल गए दो के सिर, लटकते रहे धड़, आठ की मौत

अल्मोड़ा… #दुर्भाग्य : सितारगंज की लड़की आज नौकरी ज्वाइन करने जा रही थी अल्मोड़ा, सड़क हादसे में मौत, सोचिए क्या गुजर रही होगी परिजनों पर

ऐसे में गाड़ी पहुंचे न पहुंचे लोगों को तो बताया ही जा सकेगा कि हम तैयारी में हैं बस चुनाव आचार संहिता हटने की देरी हैं। वर्ना दो साल में जो नगर निगम इन क्षेत्रों में कूड़ा वाहन चलाने के लिए बजट का इंतजाम नहीं कर सका वह अचानक इसका बजट लेकर कैसे पेश हो सकता है।

हल्द्वानी… #कांग्रेस : अपना फैलाया रायता समेटना भारी पड़ रहा हरदा को, अब हल्द्वानी सीट को लेकर बयान देकर घना कर दिया कुहासा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *