ब्रेकिंग कोरोना @ उत्तराखंड : कोरोना ने ली संक्रमित की जान, परिजन हुए किनारे तो एसडीआरएफ ने किया बुजुर्ग का अंतिम संस्कार
श्रीनगर(गढ़वाल)। कोरोना की रफ्तार कम ज़रूर हुई है पर ये अभी खत्म नही हुआ है ।बाज़ारों व सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ती भीड़ देख यही प्रतीत हो रहा है, लोगो के जहन से कोरोना काफूर हो गया है । परंतु यह कोरोना के खिलाफ अदृश्य युद्ध अब भी जारी है। आज श्रीनगर में कोरोना से एक मौत हुई। श्रीकोट के बेस चिकित्सालय में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा। मृतक के परिजनों द्वारा उसके अंमि संस्कार में असमर्थता जताने क बाद एसडीआरएफ आगे आई और कोरोना संक्रमित का विधिविधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
दरअसल श्रीकोट पुलिस चौकी को सूचना मिली थी कि बेस चिकित्सालजय में कोरोना संक्रमित की मौत के बाद उसके परिजनों ने उसके अंमि संस्कार से असमर्थता जाहिर की है। इस पर
एसडीआरएफ के सेनानायक नवनीत सिंह के निर्देशा पर SDRF टीम पीपीई किट के साथ उक्त शव के दाह संस्कार के लिए पहुँची।
हवलदार दीपक मेहता की अगुवाई में SDRF टीम द्वारा परिजनों की उपस्थिति में 62 वर्षीय व्यक्ति को अंतिम संस्कार किया गया। मृतक पौड़ी के गिड्डी गोव का रहने वाला था।