का बरसा जब कृषि सुखानी : उत्तराखंड सरकार ने निर्धारित की कोविड पाजीटिव व संदिग्ध कोरोना मरीजों के लिए सीटी स्कैन की दरें
देहरादून। प्रदेश सरकार ने कोविड संक्रमित लोगों के सीटी स्कैन को निजी लैबों के लिए दरें निर्धारित कर दी हैं। अब जब कोरोना अपने उतार पर है सरकार का यह फैसला ‘का बरसा जब कृषि सुखानी’ जैसा लग रहा है। यदि सरकार की ओर से कोरोना के नियंत्रण के आंकड़े सही है तो इसे कोरोना काल निपटने के बाद सरकार का यह फैसला सही तो है लेकिन आया देरी से है।
स्वास्थ्य सचिव डा. पंकज पांडे के हस्ताक्ष्ररों से युक्त इस आदेश में निजी लैबों को हिदायत भी दी गई है कि यह आदेश महामारी अधिनियम के तहत दिया गया है। प्रदेश में संचालित निजी लैब यदि निर्धारित मूल्य से ज्यादा रूपये वसूलते पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के खिलाफ कार्रावाई की जाएगी।