जागते रहो @ उत्तराखंड : मौसम विभाग ने भेजी भारी बारिश की चेतावनी, SDRF हुई अलर्ट

देहरादून। मौसम विभाग द्वारा राज्य में आगामी 2 दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा, तीव्र बौछार और गर्जना के साथ आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी की है।

नवनीत सिंह

इसे देखते हुए एसडीआरएफ के सेना नायक सेनानायक नवनीत सिंह राज्य में अलग अलग पोस्टों पर तैनत एसडीआरएफ की सभी टुकढ़ियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।


वैसे भी मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है। किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल प्रतिवादन हेतु SDRF की रेस्क्यू टीम पूर्व से ही संवेदनशील स्थानों पर स्थापित है। मानसून काल में आपदाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है जिस हेतु SDRF की टीमें रेस्क्यू उपकरणों के साथ अलर्ट रहती है।


मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद तत्काल ही सेनानायक के आदेशानुसार राज्य भर में SDRF रेस्क्यू टीमों को किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्काल अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही SDRF कंट्रोल रूम को भी निर्देशित किया है कि सूचनाओं के आदान प्रदान तत्काल किया जाए जिससे किसी भी घटनास्थल पर समय से पहुँच कर रेस्क्यू कार्य सुचारू किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  पिथौरागढ़ ब्रेकिंग : जाजरदेवल निवासी आईटीबीपी के जवान का शव राजस्थान में गार्डरूम में लटका मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *