हल्द्वानी… #आयोजन : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 28 दिसंबर को, राज्यपाल देंगे छात्रों को उपाधि

हल्द्वानी। 28 दिसंबर को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (Uttarakhand Open University) का छठा दीक्षांत समारोह में आयोजित किया जाएगा। इस दीक्षांत समारोह में नैनीताल के पद्मश्री अनूप साह और पौड़ी के शिक्षक एवं पर्यावरणविद् सच्चिदानंद भारती को मानक उपाधि से सम्मानित किया जायेगा।

इसके अलावा वर्ष 2019-20 व 20-21 सत्र के स्नातक स्तर पर आठ, स्नातकोत्तर के 28, 6 प्रायोजक मेडल और 3 छात्रों को कुलाधिपति मेडल से सम्मानित किया जायेगा.उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (Lt Gen Gurmeet Singh)छात्रों उपाधि प्रदान करेंगे।

उत्तराखंड… # ब्रेकिंग : तो ऐसे चोरी छिपे उत्तराखंड में आ घुसा बहुरूपिया ओमिक्रॉन, दून के कांवली रोड में स्कॉटलैंड से आई युवती मिली संक्रमित

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा न्यूज : तोली में अंबा पेन्ट्स एण्ड वार्निंश उद्योग में लगी आग, दमकल विभाग को करनी पड़ी भारी मशक्कत

इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस संबंध में कुलसचिव प्रो. एचएस नयाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए जानें इस मिथक की सच्चाई

रूद्रपुर… #कोरोना : नवोदय विद्यालय के सात बच्चों और एक अध्यापक में हुई कोरोना की पुष्टि

जिसके तहत इस बार केवल स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों को ही बुलाया जा रहा है। जिनके लिए प्रवेश-पत्र जारी किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *