उत्तराखंड ब्रेकिंग : कर्फ्यू के नए चरण में मिल सकती है यह राहतें
देहरादून। एक जून 2021 को उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू की अवधि समाप्त हो रही है। लोगों के दिमाग में सबसे बड़ा सवाल यही होगा कि राज्य सरकार कोविड कर्फ्यू का अगला चरण शुरू करेगी तो उसमें कुछ राहत होंगी या यही बंदिशें ही जारी होंगी। हालाकि सरकार की ओर से इस मामले में कोई संकेत नहीं दिया गया है। लेकिन पिछले एक सप्ताह के कोविड संक्रमण के सरकारी आंकड़े देखने से साफ हो रहा है कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार घट रहा है। मौतों की संख्या जरूर चिंता में डाल रही है। ऐसे में अब राज्य सरकार कोविड कर्फ्यू को आगे बढ़ाएगी यह तो तय है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि लोगों को अगले चरण के कर्फ्यू में कुछ राहत अवश्य मिलेगी। इसमें सबसे प्रमुख होगी बाजारों के खुलने की समय सीमा। सरकारी सूत्र बताते हैं कि बाजार खुलने की समय सीमा नए चरण में बढ़ाई जा सकतीहै। फिलवक्त दैनिक आवश्यकता की चीजे उपलब्ध कराने वाली दुकानें आठ से 11 बजे तक तीन घंटे के लिए खुल रही हैं। कर्फ्यू के नए चरण में इस सीमा को बढ़ाकर चार या पांच घंटे किया जा सकता है। इसके अलावा मैदानी जिलों से पहाड़ पर जाने वाले लोगोें के लिए कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट की अनिवार्यता भी खत्म की जा सकती है। बाजार में परचून की दुकानों को खोले जाने की छूट भी मिस सकती है। या फिर बाजार को सप्ताह में एक दिन के बजाए दो या तीन दिन खोलने का फैसला भी हो सकता है। हालांकि यह भी तय है कि जो भी छूट मिलेगी वह कंटेन्मेंट जोनो के बाहर ही मिलेगी।
लेकिन अभी यह सब कयास ही हैं। कल शाम को जब नया आदेश जारी होगा तब ही इस मामले में दावे से कुछ कहा जा सकेगा।