हादसा @ उत्तराखंड : चक्की से आटा लाने गए दो बच्चे पट्टे में उलझे, दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम
हरिद्वार। यहां के पिरान कलियर क्षेत्र के मुरादनगर गांव की आटा पीसने की चक्की के पट्टे में उलझ कर दो बच्चों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे की खबर के बाद गांव में मातम छज्ञ गया है। घटना कल शाम की है। एक बालिका ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे घायल बच्चे को लेकर परिजन रूड़की चिकित्सालय तक दौड़े लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
मिल रही जानकारी के अनुसार कोटा मुरादनगर गांव में चौहल सिंह सैनी गेंहू पीसने की चक्की चलाता है। इसी गांव में रहने वाले शौकीन ने कल सुबह चौहल सिंह की चक्की में गेंहू पिसाने के लिए दिए थे। शाम को उसने अपने 14 वर्षीय बेटी सोनम को चक्की पर आटा लेने भेजा। घटना लगभग चार बजे की है। सोनम जब चक्की के लिए रवाना हुई तो उसके साथ खेल रहे पड़ोसी रूस्तम का पांच वर्षीय बेटा अर्श भी अन्य बच्चों के साथ उसके साथ हो लिए। सभी बच्चे आटा चक्की पर पहुंचे तो वहां मशीन चल रही थी।
बताया जा रहा है कि इसी बीच पांच साल का अर्श चक्की के पट्टे की चपेट में आ गया। उसे सोनम में चक्की के पट्टे में फंसा देखा तो वह भी उसे बचाने के लिए पट्टे के नजदीक गई। जल्दीबाजी में सोनम भी पट्टे से उलझ गई।
परिवर्तन @ हल्द्वानी : जनता के मन की आवाज को स्वर देगी कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा — सुमित ह्दयेश
इस बीच चौहल सिंह ने बच्चों को पट्टे में उल्ण देखा तो उसे तुरंत चक्की बंद कर दी। पट्टे में उलझी सोनम और अर्श मशीन बंद होने पर पट्टे से छूट कर जमीन पर गिर गए। इस बीच सोनम तोड़ चुकी थी। जबकि अर्श की सांसे चल रही थीं। घायल अर्श को उसके परिजन उठाकर रूड़की चिकित्सालय तक दौड़े लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मुरादनगर गांव में शोक की लहर फैल गई।