खोजबीन…#उत्तरकाशी : पर्यटक और खानसामा सहित 11 लोग लापता, चीन सीमा पर तीन लापता पोर्टरों के शव मिले
उत्तरकाशी। छितकुल हिमाचल ट्रेकिंग पर गए आठ पर्यटक और कुकिंग स्टाफ सहित 11 लोग लापता हो गए हैं।
इनसे सपर्क न होने के बाद एसडीआरएफ की टीम हेलीकॉप्टर से इनकी खोजबीन कर रही है। मोरी सांकरी की ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से दल 11 अक्टूबर को ट्रेकिंग के लिए रवाना हुआ था। लेकिन वह 19 अक्टूबर को छितकुल नहीं पहुंचे। जबकि 6 पोर्टर उनका सामान लेकर 18 अक्टूबर को छितकुल पहुंच चुके हैं।
जिला प्रबंधन अधिकारी देवेंद पटवाल ने बताया कि कि पर्यटकों को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ हेलीकॉप्टर से खोजबीन में जुटी है।
उधर, भारत—चीन सीमा पर लापता हुए तीन पोर्टरों के शव मिल चुके हैं। शव आईटीबीपी नीला पानी चौकी से डेढ़ किमी दूर सीमा की ओर बर्फ में दबे मिले। बर्फबारी के चलते पोर्टर राजेंद्र सिंह, संजय सिंह और दिनेश सिंह आईटीबीपी गश्ती दल से बिछुड़ गए थे।