दुखद…#उत्तरकाशी : लापता 11 पर्यटकों में से पांच के शव दिखे, अन्य की तलाश जारी
उत्तरकाशी। हर्षिल से लम्खागा पास होते हुए छितकुल हिमाचल ट्रेकिंग के लिए गए 8 पर्यटकों समेत 11 पर्यटक लापता में से गुरुवार को पांच लोगों के शव दिख गए हैं।
बाकी लापता लोगों की खोजीबीन की जा रही है। लापता पर्यटकों को ढूंढने के लिए सेना और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची। एक ट्रेकर मिथुन को लेकर एसडीआरएफ आपदा प्रभावित क्षेत्र की ओर रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल व अन्य स्थानों के आठ पर्यटकों का दल मोरी सांकरी की एक ट्रेकिंग एजेंसी के माध्यम से 11 अक्तूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था।
इस दल में तीन कुकिंग स्टाफ शामिल था। पोर्टर पर्यटकों का सामान छोड़कर 18 अक्तूबर को छितकुल पहुंचे।
लापता लोगों की पहचान दिल्ली की अनीता रावत (38), पश्चिम बंगाल के मिथुन दारी (31), तन्मय तिवारी (30), विकास मकल (33), सौरभ घोष (34), सावियन दास (28), रिचर्ड मंडल (30), सुकेन मांझी (43) के रूप में हुई है। खाना पकाने वाले कर्मचारियों की पहचान देवेंद्र (37), ज्ञानचंद्र (33) और उपेंद्र (32) के रूप में हुई है। ये तीनों उत्तरकाशी के पुरोला के रहने वाले हैं।
आपको या आपके मित्रों को हमारी न्यूज की लिंक नहीं मिल पा रहे हैं तो आप उन्हें नीचे दिया गया लिंक सेंड करें। और इसे क्लिक करके हमारे व्हाट्सअप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए कहें
https://chat.whatsapp.com/LVaUUTpBUk2KPGJ6rn1DkI