उत्तराखंड ब्रेकिंग : किच्छा में सब्जी पालेज के चौकीदार की हत्या

रुद्रपुर। कलकत्ता पुलिस चौकी अंतर्गत लक्ष्मीपुर क्षेत्र में शुक्रवार रात सब्जी की पालेज में रहने वाले चौकीदार की हत्या कर दी गई। उसके चेहरे पर वार किया गया है। वह पालेज में बनी झोपड़ी में रहता था। उसका शव झोपड़ी से लगभग सौ मीटर दूर पालेज में घसीटकर फेंका गया था।

गुलदार के हमले की सूचना पर सीओ और कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, मगर वन्यजीव-मानव संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने हत्या के बिन्दु पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। अब्दुल शमी निवासी किच्छा ने लक्ष्मीपुर क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर के पास प्राग फार्म की भूमि पालेज के लिए ठेके पर ले रखी है।

55 वर्षीय चरन सिंह पुत्र सोहन लाल निवासी धाधाफार्म किच्छा तीन महीने से पालेज में चौकीदार के रूप में काम करता था। ठेकेदार अब्दुल रोजाना पालेज में कामकाज खत्म कर घर वापस आ जाता था। चरन सिंह पालेज में बनी झोपड़ी में ही रात में अकेला रहता था।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन और बिलासपुर ने पुलिस ने मिलकर पकड़ा कुत्तों को पुलिस के पीछे छोड़ने वाला चिट्टा तस्कर, गौशाला में छिपा बैठा मिला

शनिवार सुबह रोजाना की तरह जब अब्दुल शमी पालेज में पहुंचे, तो उन्होंने चरन सिंह का शव झोपड़ी से सौ मीटर दूर पालेज में पड़ा देखा। चरन सिंह के चेहरे पर चोट के निशान थे। शव को झोपड़ी से घसीट कर ले जाया गया था। जानकारी मिलते ही मौके पर चरन सिंह के परिजन और अन्य गांव के लोग पहुंच गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी ब्रेकिंग : हीरानगर प्रगति मार्केट में सेक्स रैकेट का खुलासा, गिरोह की सरगना व दलाल समेत पांच गिरफ्तार

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद सीओ सितारगंज बहादुर सिंह चौहान और कोतवाल धीरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच में पाया कि खाना बनाते समय चरन सिंह के चेहरे पर वार किया गया था। इस कारण उसका चेहरा खून से लहूलुहान था।

उसके शव को झोपड़ी से लगभग सौ मीटर दूर पालेज में फेंका गया था। पुलिस ने चरन सिंह की हत्या के बिन्दु पर जांच करते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *