कुल्लू ब्रेकिंग: दलदल में सब्जी मंडी परिसर,

कुल्लू। जिला की उझी घाटी में सेब सीजन के जोर पकड़ते ही पतलीकूहल सब्जी मंडी की खस्ताहाल स्थिति बागवानों और व्यापारियों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। नीलामी मंच का निर्माण हुए एक साल से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन मंडी परिसर का काम अब भी अधूरा पड़ा है।

बारिश के कारण मंडी परिसर दलदल में तबदील हो गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही में परेशानी हो रही है। कीचड़ भरे परिसर में वाहन फिसलने से सेब और अन्य फसलों को नुकसान हो रहा है। बागवान चमन लाल और राज कुमार ने शिकायत की कि मंडी की स्थिति दलदल जैसी हो गई है, जिससे उनका कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमाचल में शराबी वाहन चालकों पर पुलिस का शिकंजा, चेकिंग अभियान में 1 सप्ताह के दौरान 290 ड्राइवर गिरफ्तार

आखिर क्यों ! पृथ्वी किताबें नहीं पढ़ती । नई किताब

सब्जी मंडी पतलीकूहल के प्रधान कुंजलाल ठाकुर ने बताया कि इस मुद्दे को कई बार एपीएमसी (कृषि उपज एवं विपणन समिति) के समक्ष उठाया गया है, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं किया गया है। स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी सब्जी मंडी का निरीक्षण कर विभाग को जल्द से जल्द मरम्मत के निर्देश दिए थे, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं।

एपीएमसी सचिव कुल्लू शगुन सूद ने जानकारी दी कि सब्जी मंडी के पेवर बिछाने के लिए 88 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है और टेंडर प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा।

खूब लड़ी मर्दानी : सोलन की मेयर ऊषा शर्मा — पूनम ग्रोवर से अब तक का सबसे धांसू इंटरव्यू, मंत्री पर लगाए आरोप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *