हल्द्वानी न्यूज : आशाओं की कार्य बहिष्कार हड़ताल आठवें दिन भी जारी, दिल्ली आशा कामगार यूनियन का भी मिला समर्थन

हल्द्वानी। राज्य में आशाओं को मासिक वेतन, पेंशन और आशा वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने समेत बारह सूत्रीय मांगों को लेकर चल रही आशाओं की राज्यव्यापी बेमियादी हड़ताल के तहत आशा वर्कर्स ने ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आठवें दिन भी धरना जारी रखा। सर्वप्रथम 9 अगस्त भारत छोड़ो आंदोलन दिवस पर आज़ादी आंदोलन के शहीदों को याद करते हुए धरने की शुरुआत की गई।

दिल्ली आशा कामगार यूनियन से जुड़ी दिल्ली की आशा वर्कर्स ने उत्तराखंड की हड़ताल कर रही आशाओं का समर्थन किया है और आंदोलन की जीत हेतु क्रांतिकारी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस एकजुटता के लिए ऐक्टू से संबद्ध उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन दिल्ली आशा कामगार यूनियन का धन्यवाद देती है।


ब्रेकिंग उत्तराखंड : नशा मुक्ति केंद्र में युवतियों से छेड़छाड़ व बलात्कार करने वाला प्रबंधक गिरफ्तार, पूरी कहानी पढ़कर हैरान हो जाएंगे आप

आज के धरना प्रदर्शन से उत्तराखण्ड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन द्वारा जारी बयान में कहा गया कि, “यह हड़ताल सरकार की आशाओं के प्रति गलत नीतियों से उपजी है इसलिए सरकार को तत्काल आशा यूनियन के प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए आमंत्रित करना चाहिए और जनता व स्वास्थ्य विभाग के व्यापक हित में आशाओं की माँगों को मानते हुए उनको मासिक वेतन और कर्मचारी का दर्जा देने की घोषणा करनी चाहिये।”
उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना के R- नॉट काउंट के टॉप 8 प्रदेशों में उत्तराखंड और हिमाचल, ऋषिकेश एम्स निदेशक प्रोफेसर रवि कांत ने जताई चिंता

आशा नेताओं ने कहा कि, “कोरोना की तीसरी लहर की चर्चा के बीच सरकार को चाहिए कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करे और इस स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ आशाओं के श्रम का सम्मान करते हुए उनकी बात सुने। अगर इस बार भी सरकार ने आशा वर्कर्स की जायज मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो इस बार इसके खिलाफ पूरे राज्य की आशाएँ एक साथ आंदोलन में हैं और इस बार आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी। अपने हक और सम्मान की लड़ाई लड़ रही आशाएँ एकता और संघर्ष के बल पर अवश्य जीतेंगी। राज्य के मुख्यमंत्री तत्काल आशाओं की मासिक वेतन की मांग को पूरा करें अन्यथा हड़ताल जारी रहेगी।”
अच्छी खबर : एसजेवीएन की 5 परियोजनाओं ने जुलाई में किया रिकॉर्ड 1580 मि. यूनिट बिजली का उत्पादन

अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में आठवें दिन हुए धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में रीना बाला, अनुराधा, मीना कोरंगा, प्रेमा घुगत्याल, मंजू पाण्डे, सरोज रावत, मीना मटियानी, रेनू, गोविंदी लटवाल, मीना केसरवानी, किरन पलड़िया, कमलेश बोरा, कमला कंडारी, सुनीता भट्ट,
लीला पठालनी, सुनीता मेहरा, मुन्नी रौतेला, पुष्पा आर्य, सरस्वती आर्य, मिथिलेश शर्मा, उमा दरमवाल, छाया, पूनम आर्य, नीमा आर्य, गीता देवी, मीनू, राधा, बीना कोरंगा, माया टंडन, मोहिनी, हेमा शर्मा, भारती थापा, रेखा पाठक, विमला चौधरी, बसंती बिष्ट, पुष्पलता, बिमला तिवारी, तुलसी, चम्पा, आशा फर्त्याल, खीमा, प्रेमा रौतेला, प्रियंका शाही, सुधा जायसवाल, हंसी फुलारा, लीला परिहार, कमला, चम्पा मंडोला, ममता लटवाल, शकुंतला धपोला, वंदना तिवारी, ममता आर्य, हेमा सती, लता तिवारी, खष्टी जोशी, मुन्नी जोशी, पुष्पा पंवार, विमला पाण्डे, भगवती फर्त्याल, विमला नौगाई, तारा बिष्ट, रोशनी, पुष्पा तिवारी, बृजेश कटियार, रश्मि, हेमा कैड़ा, गीता बोरा, विमला शर्मा, सायमा, शांति आदि समेत बड़ी संख्या में आशा वर्कर मौजूद रहीं।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : वीडियो/ फिर दिखाई काठगोदाम के कलसिया नाले से कलसाहट, आसपास के निवासियों की सांसे रूकीं, नैनीताल रोड की गलियों तक दिखा असर

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल को हराकर उत्तरकाशी और यूएस नगर ने जीती टेनिस बाल क्रिकेट की अंडर -17 अंडर- 14 प्रतियोगिता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *