हल्द्वानी…सफलता : व्यापारी की आखों में मिर्च पाउडर फेंककर लूटने का प्रयास करने वाला शातिर गिरफ्तार
हल्द्वानी। रामपुर रोड निवासी व्यापारी की आखों में मिर्च पाउडर डालकर उसे लूटने का प्रयास करने वाले टप्पेबाजों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कवाले से घटना के समय प्रयोग की गई मोटरसाईकिल भी बरामद कर ली गई है। पकड़ा गया युवक गौलापार में अंसारी कालोनी का रहने वाला है।
दरअसल शनिवार को रामपुर रोड़ गली नंबर सात निवासी सौरभ मित्तल ने कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर देते हुए बतया कि कुछ दिन पूर्व जब शाम के समय वह स्कूटी से अपनी दुकान से घर लौट रहे थे तो दो युवकों ने अपनी मोटर साईकिल को उनके घर की गली में ही उनकी स्कूटी के आगे लगा दिया।
हल्द्वानी…कटाक्ष : मनचाहा खिलौना नहीं मिला तो बाकी सामान तोड़ रहा एक बच्चा — सुमित हृदयेश
वे रूक गए इसी बीच बाइक सवार युवकों ने उन चेहरे पर मिर्ची पाउडर फेंका, सौ भाग्य से उन्होंने उस वक्त हेलमेट लगा रख था और हेलमेट का शीशे ने पूरा चेहरा कवर कर रखा था। इसलिए मिर्च का पाउडर उनकी आखों में जाने से बच गया। इसके बाद युवकों ने उनके गले में पड़ा बैग छीनने का प्रयास किया लेकिन वे बैग के बचाने में सफल हो गए।
युवक बाइक पर सवार होकर भाग गए। जिस बैग को युवकों ने लूटने का प्रयास किया उसमें उस समय दो लाख रूपये थे।एसपी सिटी हरबन्स सिंह ने इस मामले की जांच व अपराधियों को पकड़ने के लिए कोतवाल को निर्देशित किया।इसके बाद कोतवाल हरेन्द्र चौधरी ने कोतवाली पुलिस द्वारा एसओजी एवं की संयुक्त टीम बनाकर घटना के खुलासे की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी।
उत्तराखंड…लो करलो बात: एचआईवी संक्रमित विधवा ने नाबालिग भतीजे से बनाए शारीरिक संबंध, हो गई एफआईआर
इन टीमों ने घटना स्थल के आसपास के लगभग 225 सीसीटीवी कैमरों के डाटा की पड़ताल की और आज चिन्हित किए गए आरेापी मो. अमन को मंगलपड़ाव पुलिस चौकी के गेट से दबोच लिया। अमन गौलापार के अंसारी कालोनी का रहने वालाहै। उसकी उम्र 21 वर्ष बताई गई है।
कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम मे हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी एसआई दीवान सिंह ग्वाल, कांस्टेबल भूपाल सिह, कांस्टेबल इसरार नवी, कांस्टेबल इसरार अहमद और एसओजी टीम प्रभारी नन्दन सिंह रावत, कांस्टेबल त्रिलोक चन्द व अशोक रावत आदि शामिल थे।