हल्द्वानी न्यूज : मुंबई मायानगरी में अपने काम के साथ कोरोना से जंग लड़ रहे कोरोना वारियर्स में भी ऊर्जा भर रहे हल्द्वानी के विक्की बाबा जायसवाल
हल्द्वानी। वर्तमान समय में कोरोना के कारण जो देश, समाज और लोगों में भय,निराशा और नकारात्मकता का माहौल बना हुआ है, उसी को ध्यान में रखते हुए मुंबई के कलाकारों ने एक प्रेरणास्रोत वीडियो सोशल मीडिया के लिए बनाया गया है। जिसका उद्देश्य देश के लोगों में सकारात्मक ऊर्जा और प्यार फ़ैलाना है।
ख़ास बात यह है की उत्तराखंड हल्द्वानी के उभरते कलाकार विक्की बाबा जायसवाल ने भी इस वीडियो में अपना विशेष सहयोग दिया हैं। विक्की बाबा जायसवाल पिछले कुछ वर्षों से मुंबई मायानगरी फिल्म इडंस्ट्री में स्टर्गल कर रहे हैं। शुरुआत में विभिन्न सिरियलों में छोटे—छोटे रोल किए और अभी ऋचा चढ्डा और रोनित रॉय स्टार्र अपकमिंग वेब सीरीज “कैंडी” में ऋचा चढ्डा के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इसमे विक्की ने जर्नलिस्ट का किरदार निभाया हैं। इसके आलावा वे जिमी शेरगिल के साथ “कॉलर बॉम” मूवी में भी नज़र आएंगे। अभी उन्होंने अभी एक कॉमेडी मूवी “बकलौल बॉयज़” में लीड एक्टर के तौर पर कार्य किया है जो अगले साल “एम एक्स प्लेयर्स” पर रिलीज होगी। अभी मुम्बई में ही रहकर लोगों की सेवा भी कर रहे हैं। उनका लक्ष्य अपने शहर और राज्य का नाम रोशन करना हैं। उन्हें पूरी उम्मीद है देर से ही सही लेकिन एक दिन वह एक उभरते हुए सितारे ज़रूर बनेगे और जल्द ही हम सब भी इस महामारी से उबर कर फिर से अपने सपनों को साकार करेंगे और दुनिया को बेहतर बनाएंगे।
यह विडियो Sunshine Music Academy के द्वारा बनाया गया है इसके लिरिक्स अतुल कनक ने लिखे हैं और ब्रिजेश दधीच ने संगीत दिया हैं, ऐश्वर्या दधीच ने ब्रिजेश के साथ गीत को गाया है। वाइस ओवर दिनेश चौहान ने दिया हैं। नरेश पांचांल के मार्गदर्शन और देशभर के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने अपना विशेष सहयोग दिया हैं। देखिए शानदार ऊर्जा से ओत प्रोत वीडियो…