विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत ठाठ
अल्मोड़ा । विकसित भारत संकल्प यात्रा विकासखंड लमगड़ा के ग्राम पंचायत ठाठ पहुंची जहां पर ग्रामीणों को केंद्र सरकार की 17 प्रमुख योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में आए अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पात्र लोगों के चिन्हीकरण के लिए लोगों से प्रपत्र भी इकट्ठा किए।
इस कार्यक्रम के तहत विकासखंड लमगड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाभार्थियों से किए गए संवाद एवं उनके संबोधन को जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने वर्चुअल माध्यम से सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को मोदी की गारंटी वाली गाड़ी कहकर लोगों से आव्हान किया कि यह गाड़ी जरूरतमंदों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए चलाई गई है, इसलिए अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठाएं।
इस दौरान ग्राम पंचायत ठाठ की पांच महिलाओं को पूर्ति विभाग के माध्यम से उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन भी दिए गए।
इस दौरान भारत को विकसित बनाने के लिए सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने विकसित भारत की शपथ भी ली तथा 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए सभी ने अपना अपना योगदान देने की बात कही।
आयोजित कार्यक्रम में नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम के तहत ड्रोन उड़ाकर इसका प्रदर्शन भी किया गया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख विक्रम बगड़वाल, परियोजना निदेशक पुष्पेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एसके पंत, खंड विकास अधिकारी समेत अन्य उपस्थित रहे।