सड़क की मांग करते करते थक गए ग्रामीण केवल आश्वासन के अलावा आज तक कुछ नही मिला 

नैनिताल। अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र होने के बाद भी लगातार ग्रामीण कर रहे हैं सड़क की मांग लेकिन लगातार उनको आश्वासन के अलावा आज तक कुछ भी नहीं मिला मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित अनुसूचित बाहुल्य गांव में आज भी लोग सड़क सुविधा से वंचित है जिससे ग्रामीण हर परेशानी से जूझ रहे हैं।

बता दें कि भीमताल के धारी ब्लॉक के अंतर्गत मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर दूरी पर  ग्राम सभा  बबियाड के तोक बिरसिंग्या के लोग रोड के निर्माण के लिए लगातर मांग कर रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य सड़क से 5 किलोमीटर दूरी पर अनुसूचित जाति बहुमूल्य क्षेत्र है, जहां आजादी से आज तक गांव की सड़क के लिए ग्रामीण लड़ते आ रहे हैं लेकिन क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को झूठा आश्वासन दिया जा रहा है, चुनाव के समय में प्रतिनिधियों द्वारा सड़क का सर्वे भी किया जाता रहा है लेकिन चुनाव जीतने के बाद सब भूल जाते हैं। इस गांव में  जहां किसानों की पकी फसल खेतों में ही सड़ जा रही है, और स्कूल दूर जंगल के रास्ते होने की वजह से यहां के बालिकाओं को शिक्षा ग्रहण नहीं हो पा रही है। और गर्भवती महिलाओं को प्रसव के समय अपनी जान हथेली में रखकर लकड़ी के डोली में मुख्य सड़क तक पहुंचाया जाता है।

 लेकिन फिर भी सरकार खामोश है ग्रामीणों द्वारा बार-बार सरकार से अनुरोध करते हुए अब गांव वाले थक चुके हैं.सरकार द्वारा वन विभाग को 63 लाख की धनराशि जमा करनी थी जो लंबा समय बीतने के बाद भी जमा नहीं हो पाई है, जिसके चलते सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है,ग्रामीणों की मांग है कि यदि इस क्षेत्र में रोड का निर्माण नहीं होता है तो ग्रामीण सामूहिक रूप से अग्रह आंदोलन को बाध्य होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज : हल्द्वानी के हरिपुर नायक निवासी फैक्ट्री कर्मी की काशीपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *