हल्द्वानी…रामगढ़ के इस मंदिर में घंटियां चोरी करने आए बहेड़ी के दो चोरों को ग्रामीणों ने ऐसे दबोचा, बाइक भी पकड़ी

हल्द्वानी। रामगढ़ क्षेत्र के नैकाना गांव के सैम मंदिर में टंगी घंटियां चोरी करने के प्रयास करने का प्रयास कर रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने लंबी दौड़ भाग के बाद पकड़ लिया। दोनों चोर बरेली के बहेड़ी के रहने वाले है। उनके हवाले से एक बाइक भी ग्रामीणों ने पकड़ कर उल्हें पुलिस के हवाले कर दिया। घटना 1 अगस्त की है।


मिली जानकारी के अनुसार नैकाना के भगवान सैम मंदिर में टंगी पीतल व अन्य महंगी धातुओं की घंटियों को दो चोर आरी से काटने का प्रयास कर रहे थे। इस पर एक ग्रामीण रविंद्र्र सिंह भंडारी ने दोनों चोरों की अपने मोबाइल फोन पर वीडियो बना ली।

इसके बाद जब उन्होंने चोरों को ललकारा तो दोनों चोर नीचे सड़क पर खड़ी अपनी बाइक पर यूपी 25सीजेड 0323 पर सवार होकर गडेरूवा और नथुवाखान की ओर भाग निकले। उन्होंने तुरंत गडेरूवा में इस घटना की सूचना देकर वहां के युवको सेे चोरों को पकड़ने का आग्रह किया।


गडेरुवा में दिनेश सिंह तथा पंकज सिंह ने इन्हे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन चोर वहा से भी भाग गये। यहां से बाइक सवार चोर नथुवाखान तिराहे से होते हुए हरीनगर गये और वहां से कच्चे रास्ते से बजूटिया गांव पहुचे तो बजूटिया गांव के पास लोकेश उर्फ लक्की विष्ट तथा जीवन सिंह मेवाडी उर्फ गुडडू आदि लोगों ने चोरों को घेर लिया। साथ ही भीड़ ने उनकी पिटाई भी की।

बाद में मामला ग्राम प्रधान रोहित नेगी तक पहुंचा। प्रारंभिक पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम व पते नजमूल ग्राम चक तहसील व थाना बहेडी जिला बरेली व जीशान रफीक अहमद कश्बा बहेडी जिला बरेली बताये।

यह भी पढ़ें 👉  बद्दी और संडोली के बीच बनेंगे चार रेलवे प्लेटफार्म


ग्रामीणों ने उन्हें भवाली पुलिस को सौंप दिया। पुलिसने दोनों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ मंदिर में चोरी के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  सोलन न्यूज: एचएएस धर्मपाल चौधरी सोलन जिला स्विमिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *