मोटाहल्दू न्यूज : पाड़लीपुर गांव को उजाड़ने के विरोध में उप जिलाधिकारी से मिले ग्रामीण, एसडीएम बोले- शनिवार को मौके का करेंगे निरीक्षण

मोटाहल्दू। लालकुआं तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरेली रोड स्थित पाड़लीपुर गांव को जबरन एनएच द्वारा उजाड़ने के संबंध में आज गांव का एक प्रतिनिधिमंडल देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हुकुम सिंह कुंवर के नेतृत्व में एसडीएम मनीष कुमार से मिला। उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने कहा कि सर्वे के विपरीत कुछ पूजीवादी लोगों के दबाव में गरीबों को उजाड़ने की साजिश की जा रही है। मौके पर ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि जो पहले सर्वे हुआ था। उसमें प्रभावशाली लोग मुआवजा भी ले चुके हैं।

त्वरित टिप्पणी : अजय भट्ट की व्यक्तिगत उपलब्धि लेकिन राज्य का पीएम कैबिनेट में ओहदा गिरा, कैबिनेट मिनिस्टर का पद छिना, राज्यमंत्री का मिला

बावजूद इसके अपने जमीनों को बचाने के लिए पाड़लीपुर के भूमिहीन गरीब परिवारों को जबरन उजाड़ा जा रहा है। क्षेत्रीय सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर बालम सिंह बिष्ट ने कहा कि छोटे—छोटे मकानों के मालिकों को उजाड़ कर उनको बेघर किया जा रहा है। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि इन गरीब परिवारों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि शनिवार को वे स्वयं उक्त क्षेत्र का दौरा करेंगे। उस समय पीड़ित परिवारों के लोग अपनी समस्याएं बता सकते हैं। ज्ञापन देने वालों में विक्की पाठक, संजय शर्मा, भूपेंद्र बिष्ट, प्रकाश चंद्र गुणवंत, राकेश जोशी, भगवती बिष्ट, देबकी देबी, रेखा जोशी, तारा देवी, मनोज बिष्ट आदि ग्रामीण शामिल थे।

ब्रेकिंग न्यूज : चंडीगढ़,देहरादून और दिल्ली के लिये सरपट दौड़ीं बस

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल ब्रेकिंग: जंगल में मिला लगभग 20 दिन पुराना सड़ा-गला अज्ञात शव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *